CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है। इस हार की आखिर कारण क्या है। इसके बारे में सीएम अशोक गहलोत ने सफाई दी है। 12 मार्च यानी कि शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान ही गहलोत ने यह कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चतुराई से भाषण देते हैं। तथा विपक्ष पर झूठे आरोप भी लगाते रहते हैं। लोग उनकी बातों को सच्चाई मान लेते हैं तथा भाजपा को वोट दे देते हैं। यही वजह है कि भाजपा की 4 राज्यों में जीत हो गई। इसके साथ ही गहलोत ने कांग्रेस की हार का ठिकरा मीडिया पर फोड़ दिया।
इस पोस्ट में
दरअसल पांच राज्यों में कांग्रेस की हार का दूसरा वजह मीडिया को बताया गया है। सीएम अशोक गहलोत ने यह कहा कि इन विधानसभा चुनाव पर देश के पूरे मीडिया का फोकस था। देश का पूरा का पूरा मीडिया गोदी मीडिया है। हालांकि मीडिया की खबरों से लोगों का माइंड बदला तथा उन्होंने बीजेपी को वोट देकर जीता दिया। गहलोत ने अभी कहा कि मोदी जी ने चतुराई से वक्तव्य देकर चुनाव जीत लिया।
गहलोत ने यह कहा कि आज देश के हालात किसी से छिपे हुए नहीं हैं। सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी समेत तमाम केंद्रीय एजेंसियां केंद्र के इशारे पर काम कर रही हैं। इसके जरिए विपक्ष को बदनाम करने का भी प्रयास किया गया। लेकिन उनका झूठ ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है आखिर में जीत सच्चाई की ही होगी।
कैसे बन गए सीएम योगी आदित्यनाथ, क्या कह रहे Manish Kashyap
दहेज नहीं मिला तो शादी के मंडप में नहीं पहुंचा आर्मीमैन दूल्हा, अब धरने पर बैठी दुल्हन
CM Ashok Gehlot ने यह कहा कि बीजेपी ने हिंदुत्व को राजनीति में घुसा दिया है। चूंकि कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों में हिंदू समुदाय के लोग हैं। लेकिन किसी ने कभी भी हिंदुत्व के नाम पर राजनीति नहीं की। हालांकि देश में इससे पहले धर्म के नाम पर राजनीति कभी नहीं हुई। लेकिन लोगों को अब धर्म के नाम पर वह काया जाता है। हालांकि ध्रुवीकरण करके वोट बटोरे जाने लगे हैं।