Railway Minister Piyush Goyal Latest News
Railway Minister Piyush Goyal Latest News: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी को देखते हुए बेरोजगार युवाओं के लिए एक गुड न्यूज़ दी है । उन्होंने कहा कि हम विगत 4-5 वर्षों में भारत में लगभग 10 लाख रोजगार देगें । साथ ही भारत – ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते को लेकर गोयल ने कहा कि हमारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शिक्षा संस्थानों के सहयोग पर भी चर्चा चल रही है।
इस पोस्ट में
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे लाखों युवा – युवती वहां पढ़ रहे हैं , उन सबके लिए एक तरह से वर्क वीजा को कानूनी तौर पर इस एग्रीमेंट के द्वारा कंफर्म किया गया है । ये एग्रीमेंट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मित्रता और एकता का प्रतीक बनेगा । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वर्क और हॉलिडे वीजा व्यवस्था पर विचार कर रहे हैं । भारतीय छात्रों के लिए , विशेष रूप से एसटीईएम स्नातकों के लिए 2 से 4 वर्षों के बीच अध्ययन के बाद का कार्य वीजा उपलब्ध होगा ।
केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि हम व्यापार बाधाओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं , जिससे भविष्य में हमारा व्यापार दोगुना होगा तथा साथ ही इसमें श्रम – उन्मुख क्षेत्रों के लिए काफी अवसर होगा । गोयल की माने तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते से आने वाले विगत 5 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 27 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर लगभग 45 से 50 बिलियन डॉलर तक ले जाने की उम्मीद है ।
केंद्रीय मंत्री गोयल ने बताया कि भारत – ऑस्ट्रेलिया नेचुरल पार्टनर हैं जो लोकतंत्र , कानून के शासन के साथ साथ पारदर्शिता के साझा मूल्यों से जुड़े हैं । केन्द्रीय मंत्री की माने तो 2 भाइयों की तरह 2 राष्ट्रों ने महामारी में मिलकर एक – दूसरे का सहयोग किया । उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया से जो कच्चा माल आता है वो भारत के उत्पादन को बढ़ाने में सहयोग करेगा । गोयल के अनुसार शुरुआती संकेत बताते हैं कि 10 लाख से अधिक लोगों को इसमें काम के अवसर अगले 4-5 सालों में मिलने वाले है और आगे चलकर और भी बढ़ेंगे ।
Nawazuddin Siddiqui के गांव का आलिशान घर
केवल हिंदू रेस्तरां में खाएं का बैनर बेंगलुरु में, जानिए हलाल को क्या बताया था बीजेपी नेता ने
केंद्रीय मंत्री ने आस्ट्रेलिया और भारत के संबंधों पर चर्चा करते हुए कहा की कई देश के लोगों को यह उम्मीद नहीं थी कि विकसित देशों के साथ भारत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट कर पाएगा । क्योंकि ये एक ऐसा देश है जहां के लोगों का भारत के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं , और यह देश हमेशा एक – दूसरे की मदद करते हैं।