साहब ! मेरी भैंस मुझे दूध दुहने नहीं दे रही है कृपया मेरी मदद कीजिए

Published by

थाने में आया अजीबोगरीब मामला :-

एक युवक अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंचा और बोला कि साहब मेरी भैंस दूध नहीं दुहने दे रही है । कृपया मेरी मदद कीजिए। यह बात सुनकर पुलिस वाले एक दूसरे का मुंह ताकने लगे। सोचने लगे कि अब इन महाशय की मदद कैसे करें। पुलिस स्टेशन में अपने साथ हुई दुर्घटना या फिर किसी अपराध के मामले को लेकर जाते हैं । लेकिन कभी-कभी कुछ लोग ऐसे अजीबोगरीब बात पुलिस के सामने रखते हैं। कि पुलिस वालों को सोचना पड़ता है कि क्या करें और कैसे करें।

पुलिस से लगाई मदद की गुहार :-

बाबूलाल जाटव अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंचे।

मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले के नयागांव का है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी भैंस से दूध ना निकालने की शिकायत पर आवेदन दिया। और फिर खुद ही भैंस को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। और पुलिस से मदद की गुहार लगाने लगा। नया गांव की निवासी बाबूलाल जाटव एक भैंस खरीदी थी और वह भैंस दो-तीन दिन से दूध नहीं दे रही थी इस पर बाबूलाल जाटव ने पुलिस को आवेदन दिया और फिर खुद ही भैंस को लेकर थाने पहुंच गया। इस शिकायत को सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई। पुलिस ने सोचा होगा कि हमने इतने बड़े-बड़े केस हैंडल किए हैं । लेकिन इस केस को कैसे हैंडल करें।

पुलिस ने मदद करने का वादा किया :-

बाबूलाल जाटव की शिकायत सुनकर पुलिस ने उनकी समस्या के निवारण का आश्वासन दिया। उन्होंने बाबूलाल जाटव से कहा कि उनकी इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा। और उसे समझा-बुझाकर थाने से जाने दिया। डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह ने कहा कि वह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त नहीं था । लेकिन वह अत्यंत भोला भाला था । किसी ने उसे उल्लू बनाया और कहा कि आप थाने चले जाइए और पुलिस से मदद मांग लीजिए। तो आप की भैंस सही हो जाएगी। जिस व्यक्ति ने बाबूलाल जाटव को उल्लू बनाया उसने यह भी कहा कि पुलिस से मदद मांगना एक टोटका है । जो अच्छे से काम कर जाएगा और भैंस दूध देने लगेगी। बातों में आकर बाबूलाल जाटव अपनी भैंस को थाने में ले आए।

Share
Published by

Recent Posts