मजाक मजाक में पुजारी ने काट दिया हलवाई का पैर

Published by

मजाक से इतना गुस्सा की हलवाई का पैर ही काट डाला :-

हलवाई को मिली मजाक की इतनी बड़ी सजा

किसी को मजाक करने की आदत होती है और किसी को मजाक पसंद नहीं होता है। इसलिए ऐसी बड़ी घटनाओं को लोग अंजाम दे देते हैं। मामला बिंवार थाना क्षेत्र के करगांव का है। जहां हनुमान जी के मंदिर पर आज यानी 10 नवंबर को हवन पूजन का कार्यक्रम था। इसलिए गांव के हलवाई को प्रसाद बनाने के लिए मंदिर पर बुलवाया गया था। गांव के हलवाई लालमन ने मंदिर पर मजाक मजाक में ऐसा कुछ कह दिया जो पुजारी को पसंद नहीं आया। फिर क्या था पुजारी जी ने एक धारदार हथियार से हलवाई लालमन के पैर पर लगातार बार किए जिससे हलवाई का पैर कट गया। पुजारी के इस प्रकार हलवाई के पैर पर हमला करते हुए  । देख रहे लोग दंग रह गए।

पुलिस की गिरफ्त में पुजारी :-

खुद हलवाई ने भी नहीं सोचा होगा कि मजाक करने की सजा इतनी बड़ी हो सकती है । पुजारी जी अपने हाथों से, मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर और छोटे से मजाक से क्रोधित होकर किसी का पैर कैसे कर सकते हैं। यह अपने आप में परेशान करने वाली बात है । जब पुजारी ने हलवाई का पैर काट डाला तो आनन-फानन में लोगों ने हलवाई को अस्पताल भेज दिया। और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के पुजारी को थाने में बैठा लिया। और उससे बात बातचीत की।

बिंवार थाना प्रभारी दुर्ग विजय सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि हनुमान मंदिर के पुजारी ने हलवाई का पैर काट दिया तो फिर इसके बाद पुलिस टीम को भेजा गया और पुजारी को थाने लाया गया। आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी। फिलहाल हलवाई अस्पताल में भर्ती है और पुजारी थाने में हैं।

Share
Published by

Recent Posts