Categories: Viral News

Twitter Blue Tick का चार्ज वसूलने पर लोगों ने की मीम्स की बौछार, बोले- ट्विटर को सुलभ शौचालय मत बनाइये

Published by
Twitter Blue Tick

Twitter Blue Tick: अरबपति एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद तमाम बदलाव किए जा रहे हैं । मस्क के हाथों में कमान आते ही अब इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट की तस्वीर भी बदलने लगी है । टेस्ला सीईओ और अब ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए चार्ज वसूलने का भी ऐलान कर दिया है ।

जहां उन्होंने ब्लू टिक धारियों से 8 डॉलर प्रति महीने (लगभग 700 रुपये) वसूलने की घोषणा कर दी है वहीं एलन मस्क का यह फैसला लोगों को रास नहीं आ रहा है और अब इसपर ट्विटर पर ही लोगों ने मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं ।

हुई मीम्स की बौछार

एलन मस्क द्वारा 8 डॉलर प्रति महीने ( करीब 700 रुपये) वसूलने के ऐलान के बाद से ट्विटर पर बहस छिड़ गई है और लोग ब्लू टिक पर चार्ज वसूलने के फैसले पर अपनी अपनी राय दे रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ एलन मस्क के इस फैसले पर लोगों ने मजे भी लेने शुरू कर दिए हैं और खूब मीम्स शेयर कर रहे हैं । अर्सलन जट्ट नाम के ब्लू टिक धारी यूजर ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा कि –My story with blue tick…

Twitter Blue Tick
Twitter Blue Tick

वहीं Am नामक यूजर ने एलन मस्क को टैग करते हुए ट्वीट किया – मुझे ब्लू टिक देते समय एलन मस्क मुझसे पूछते हुए

Twitter Blue Tick

पैरोडी अकॉउंट वालों ने भी लिए जमकर मजे

जहां एक तरफ आम ट्विटर यूजर एलन मस्क के ब्लू टिक पर पैसे वसूलने पर धड़ाधड़ मीम्स शेयर कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पैरोडी अकॉउंट वाले भी पीछे नहीं हैं । एक पैरोडी अकॉउंट Rofl Gandhi 2.0 ने मस्क को रिप्लाई देते हुए मीम्स शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है । पैरोडी अकॉउंट से किये गए ट्वीट में यूजर ने लिखा है कि एलन सेठ जी! सुलभ शौचालय टाइप बनाने की कोशिश हो रही है ट्विटर को…..

Twitter Blue Tick
Twitter Blue Tick

मयंक सजदे नामक शख्स ने एक मीम्स शेयर करते हुए लिखा है कि लोग एलन मस्क से ब्लू टिक के लिए मोलतोल करते हुए-

Twitter Blue Tick

60 अंडे, 4 किलो मुर्गी, 25 रोटी, 3 किलो चावल इतना खाते हैं ये, ताकत देख दंग रह जायेंगे आप

54 हजार भारतीय Twitter अकाउंट्स किये गए बैन, ट्विटर बॉस बनते ही एलन मस्क ने की बड़ी कार्यवाही

कुछ यूज़र्स ने चार्ज वसूलने का समर्थन भी किया

जहां एक तरफ लोग ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च करने को तैयार नहीं हैं और मस्क से अपनी घोषणा वापस लेने की अपील कर रहे हैं तो कुछ यूज़र्स को ये फैसला सही भी लगता है ।

Dr Drax नामक यूजर ने मस्क के इस फैसले पर अपनी राय देते हुए लिखा है कि इससे बोट और ट्रोल अकॉउंट कम होंगे ।

मस्क ने ब्लू टिक वालों से पैसे वसूलने को लेकर किया था ट्वीट

मंगलवार देर रात एलन मस्क के ब्लू टिक का चार्ज वसूलने सम्बन्धी ट्वीट करते ही लोगों ने टेस्ला सीईओ को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया और उनकी जमकर खिंचाई की । यूज़र्स ने तरह तरह के मीम्स बनाकर मस्क के इस फैसले की निंदा की । बता दें कि एलन मस्क ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए ट्विटर पर ब्लू टिक रखने वालों से 8 डॉलर प्रति महीने चार्ज वसूलने की घोषणा की थी । इसके बाद उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट करते हुए सब्सक्रिप्शन लेने के फायदे भी बताए थे ।

उन्होंने ट्वीट में बताया कि महीने के 8 डॉलर खर्च करके कोई भी ब्लू टिक प्राप्त कर सकता है जबकि इसके अलावा यूजर को अन्य फायदे भी मिलेंगे जिनमें लांग वीडियो पोस्ट,बहुत ही कम ऐड्स,स्पैम मुक्त सर्च आदि बेनेफिट्स मिलेंगे ।

Recent Posts