Pak Vs Zim: पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद भावुक हुए सिकन्दर रजा, बोले- हमने कर दिखाया, जीत का श्रेय पोंटिंग को दिया

Published by
Pak vs Zim

Pak vs Zim: गुरुवार रात खेले गए वर्ल्डकप के सुपर-12 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया । जहां इस रोमांचक जीत के बाद जिम्बाब्वे के क्रिकेटरों का उत्साह और खुशी देखते बनती थी वहीं पाकिस्तानी टीम को तहस नहस कर देने वाले सिकन्दर रजा को अब भी विश्वास नहीं हो पा रहा कि उन्होंने सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया है ।

रोमांचक जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बात करते हुए सिकन्दर ने इसे अपने लिए यादगार और भावुक करने वाला क्षण बताया वहीं उन्होंने इसका श्रेय रिकी पोंटिंग को दिया है । जिम्बाब्वे के आल राउंडर सिकन्दर रजा ने मैच से पहले पोंटिंग द्वारा मोटिवेट किये जाने के बाद उन्हें थैंक्स कहा है ।

मेरे पास इस जीत के लिए शब्द नहीं हैं-रजा

Pak vs Zim

जिम्बाब्वे के पेसर ब्राड इवान्स द्वारा अंतिम ओवर में 11 रनों के सफलतापूर्वक बचाव के साथ ही जिम्बाब्वे ने यह मैच 1 रन से जीत लिया । मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में सिकन्दर रजा को उनके आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से पुरस्कृत किया तो वहीं रजा बात करते हुए भावुक हो गए ।

सिकन्दर रजा ने कहा कि इस जीत के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह क्या बोलें। उन्होंने कहा कि मेरे पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं । पोस्ट मैच सेरेमनी में बात करते हुए सिकन्दर ने कहा कि उनके पास एक शानदार टीम है और उन्हें इस बात का भरोसा था कि हम कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि हमने अंत तक खुद पर विश्वास बनाये रखा और कर दिखाया । इसके साथ ही सिकन्दर रजा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी धन्यवाद कहा । उन्होंने कहा कि मैच से पहले उन्हें रिकी(पोंटिंग) की क्लिप प्राप्त हुई थी जिसने उन्हें अतिरिक्त रूप से मोटिवेट किया ।

आल राउंड परफॉर्मेंस से जीता मैच

Pak vs Zim

पर्थ में गुरुवार रात खेले गए वर्ल्डकप का यह मैच बेहद रोमांचक रहा जिसमें अंत में जिम्बाब्वे ने बाजी मारी । जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच को भी शानदार तरीके से डिफेंड किया । जिम्बाब्वे की जीत में हर बार की तरह सिकन्दर रजा ने बेहतरीन परफॉर्मेंस की । जहां बल्लेबाजी में वह ज्यादा हाथ नहीं दिखा सके तो वहीं उसकी भरपाई गेंदबाजी में पूरी की और पाकिस्तान के मध्य क्रम को टिकने नहीं दिया ।

अपने 4 ओवरों में रजा ने 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जिनमें अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शान मसूद और शादाब खान के विकेट शामिल थे । वहीं पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हैदर अली को भी उन्होंने जमने नहीं दिया और 0 पर वापस पवेलियन भेज दिया । 14 वें ओवर में रजा के बैक टू बैक लिए 2 विकेटों ने पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया जिससे 130 का स्कोर भी उन्हें पहाड़ सा लगने लगा।

Pak vs Zim

Mulayam Singh Yadav को अंतिम विदाई देने 600 किमी दूर अपने घर से भाग गया था ये बच्चा

 इन 5 बाप बेटे की जोड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकी है

ऐसा रहा मैच का हाल

Pak vs Zim

Pak Vs Zim, जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पर्थ की पिच पर जब पहले बल्लेबाजी करनी शुरू की तो पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी के चलते 47 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने टीम को वापसी कराई और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे । जब 20 ओवरों में जिम्बाब्वे ने 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए तो पाकिस्तान के लिए यह आसान सा टारगेट लग रहा था पर बाबर-रिजवान की जोड़ी फेल हो जाने और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान एक के बाद एक विकेट खोता चला गया ।

Pak Vs Zim, जिम्बाब्वे ने मैच में बनाई पकड़ को कभी भी ढीला नहीं होने दिया। मैच के अंतिम ओवर में ऑल राउंडर मोहम्मद नवाज और वसीम जूनियर के सामने 11 रनों के लक्ष्य था जबकि गेंद पेसर ब्रैड इवान्स के हाथों में थी । पाकिस्तान ने पहली 3 गेंदों में 8 रन बना लिए तो लगा कि मैच पाकिस्तान जीत जाएगा पर अंतिम 3 गेंदों में नवाज का महत्वपूर्ण विकेट लेने के साथ ही इवान्स ने मात्र 2 रन ही दिए और जिम्बाब्वे के खाते में कभी न भूलने वाली जीत दर्ज करवा दी । बता दें कि लगातार 2 मैचों में हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें क्षीण हो गयी हैं ।

Recent Posts