Categories: NewsOptical Illusion

Optical Illusions: एक हिरण चट्टानों के बीच छिपा हुआ है, बाज से भी तेज नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे 9 Second में

Published by

Optical Illusions: आज के Optical Illusions Image में एक हिरण छिपा हुआ है। क्या आप छिपे हुए हिरण को 9 Second के अंदर खोज सकते हैं? ऐसा दावा किया जा रहा है कि केवल 3 फ़ीसदी लोग ही ऐसा कर सकते हैं। क्या आपकी निगाह बाज से भी तेज है?? क्या आप सर्वश्रेष्ठ में से एक बनना चाहते हैं? तो अब इस Optical Illusions को आजमाएं। टेस्ट में ये देखा गया है कि केवल 3 फ़ीसदी लोग ही हिरण को 9 Second के अंदर देख सकते हैं। क्या आप उन सबसे प्रतिभासंपन्न लोगों में से एक हैं..? तो चलिए आगे बढ़िए व पता लगाने के लिए परीक्षण का प्रयास करें। सफल हुए तो जीनियस कहलाएंगे।

Optical Illusions

कुछ ऐसी होती हैं Optical Illusions की तस्वीरें

हालांकि Optical Illusions की तस्वीरें कुछ ऐसी होती हैं। जैसे कोई हरा भरा जंगल होता है और उस जंगल में कोई हरे रंग का जानवर भी छिपा होता है। अब जाहिर सी बात है कि चारों ओर हरियाली में से हरे रंग का कोई जीव ढूंढना मुश्किल होगा क्योंकि वह आसानी से दिखाई नहीं देगा। ऐसी ही एक तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस तस्वीर में एक हिरण छुपा होता है। जिसे ढूंढना काफी मुश्किल है क्योंकि वह आसानी से दिखाई नहीं दे रहा।

आपने अगर 9 सेकंड के अंदर ढूंढ लिया तो इसका मतलब कि आप बहुत बड़े जीनियस हो। वैसे यह दावा किया जा सकता है कि पत्थरों के बीच में हिरण को सिर्फ 3 फ़ीसदी लोग ही ढूंढ पाए हैं।

गजब! Roli Jaunpuriya English भी फर्राटे से बोलती हैं, इनका ये रूप देख कर आप दंग रह जायेंगे

खिलौनों के बीच छिपा है असली उल्लू, 10 सेकेंड में ढूंढने वाला माना जाएगा जीनियस..

एक हिरण तस्वीर में आखिर कहां छिपा है?

आप Optical Illusion की तस्वीर को देख सकते हैं। जिसमें चारों ओर चट्टान ही चट्टान नजर आ रहा है। तेज धूप में फोटोग्राफर ने इस तस्वीर को क्लिक किया है। अब आपको ये देखना है कि आखिर दिन में हिरण कहां पर छुप सकता है। क्या आपको कोई ऐसी जगह दिखाई दे रही है जिसमें हिरण छिपकर बैठा हुआ है। इस तस्वीर में हम एक पहाड़ की ढलान पर चट्टानों की ढेर देख सकते हैं आज की चुनौती इस चट्टान के ढेर में छिपे हिरण की पहचान करना है। इस चुनौती को पूरा करने के लिए आपके पास 9 सेकंड है।

Optical Illusions

9 Second के भीतर खोजने का चैलेंज

ये एक अच्छा ब्रेन टीजर होगा एवं आपके ऑब्जर्वेशन स्किल को और बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा। जिनकी निगाहें तेज एवं पैनी है वह बिना समय गवाएं ही तुरंत हिरण को खोज सकते हैं। चूंकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें 9 सेकंड से ज्यादा का समय लगेगा। लेकिन उन्होंने यह खोज लिया। क्या आप ने हिरण को खोज लिया? अगर नहीं तो चलिए हम आपको एक हिंट दे देते हैं। हिरण तस्वीर के बिल्कुल बीचों बीच में मौजूद है। एक चट्टान के नीचे बैठा हुआ है। हालांकि सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जैसी ही वायरल हुई लोग खोजने में लग गए।

Recent Posts