Optical Illusions: आंखों के सामने मौजूद है हिरण, 17 सेकेंड में चैलेंज पूरा करने वाला होगा जीनियस

Published by
Optical Illusions

Optical Illusions: अक्सर ही हम सबने पहेलियां हल की होंगी जिनमें बातों बातों में ही उत्तर हमें खोज लेना होता है । जो कम समय में ऐसा कर लेता है वो तेज दिमाग वाला माना जाता है । ऑप्टिकल इल्यूजन भी कुछ ऐसे ही होते हैं । पहेलियों की तरह ही ये भी हमारे दिमाग का टेस्ट करने के लिए दिए जाते हैं । जो ज्यादा और तेज दिमाग वाला होता है वो दिए गए चैलेंज को जल्दी साल्व कर लेता है । यही वजह है कि Optical Illusions आजकल काफी लोकप्रिय हैं और लोग दोस्तों और फैमिली के बीच ऐसे इल्यूजन माइंड टेस्ट करने के लिए शेयर करते रहते हैं ।

तो चलिए एक ऐसी ही ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर आज हम आपके सामने ला रहे हैं जिसको दिए गए समय में आपको साल्व करना है ।

जंगल में कहीं छिपा है हिरण

जैसी कि ऊपर आप तस्वीर देख रहे हैं जो कि ऑप्टिकल इल्यूजन के लिए है । इस तस्वीर में एक पुराना सा जंगल दिख रहा है जिसमें कई पेड़ नजर आ रहे हैं । ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में पेड़ों के अलावा कुछ और भी है । जी हां इसी जंगल में पेड़ों के बीच कहीं पर एक हिरण छिपा हुआ है । वैसे तो यह आपकी आंखों के सामने ही है पर इसे वही ढूंढ सकेगा जिसकी पारखी नजर हो अर्थात जिसकी ऑब्जर्वेशन स्किल अच्छी हो। यदि आपको लगता है कि आपका दिमाग दूसरों कहीं तेज है और ऑब्जर्वेशन स्किल अच्छी है तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट आपके लिए है ।

17 सेकेंड में पूरा करना है चैलेंज

Optical Illusions

देखिए कैसे ठग्गी मची है, Reliance Trends Siliguri West Bengol

आखिर क्या था Dr. Vikas Divyakirti Drishti IAS का सीता माता पर वो बयान, उठी कोचिंग सेंटर बैन करने की मांग

फ़ोटो में मौजूद जंगल मे पेड़ों के बीच कहीं छिपे हिरण को आपको ढूंढ निकालना है। यदि आप खुद को जीनियस मानते हैं तो यह चैलेंज पूरा करने के लिए आपको 17 सेकेंड का समय दिया जाता है । बता दें कि फ़ोटो में आपके सामने ही हिरन मौजूद हैं पर वो इतनी आसानी से दिखेगा नहीं । हां जो बेहतर ऑब्जर्वेशन स्किल रखता होगा उसे फ़ोटो में मौजूद हिरन को ढूंढने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा । वैसे तो अब तक आपने हिरन को ढूंढ ही लिया होगा पर अगर आप फिर भी अभी तक हिरन को ढूंढ नहीं पाए तो हम आपकी मदद करेंगे ।

यहां छिपा है हिरण

Optical Illusions

वैसे तो Optical Illusions का यह चैलेंज बहुत बड़ा नहीं है और जो भी पारखी नजर और तेज बुद्धि वाला है वह इसे आसानी से 17 सेकेंड या फिर उससे भी कम समय मे ढूंढ सकता है पर यदि अब भी जो लोग जंगल में मौजूद हिरण को नहीं खोज पाए उनकी सहायता करने के लिए हम हैं न । ऊपर फ़ोटो में आप देख रहे होंगे कि हिरन वहां मौजूद हैं । ऐसे में जिसने भी 17 सेकेंड के अंदर इसे खोज लिया था बिना किसी हेल्प के तो वह जीनियस माना जायेगा ।

यदि उनमें से एक आप हैं तो निश्चित ही आप तेज दिमाग वाले इंसान हैं जिसकी अवलोकन करने की क्षमता दूसरों से कहीं अधिक है । आप जीनियस कहे जाने के हकदार हैं और इस ऑप्टिकल इल्यूजन के विजेता भी आप ही हैं ।

Recent Posts