Categories: Viral News

Mosquito Killer App: अब आप मोबाइल के एप्स के जरिए भगा सकते हैं मच्छर,  लोग कर रहे हैं धड़ल्ले से use

Published by
Mosquito Killer App

Mosquito Killer App: इस समय बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे मौसम में जलभराव  रुक जाने के  जाने के कारण मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है सामान्य जनजीवन मच्छरों को भगाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करते हैं कुछ लोग पत्ते जलाते हैं ,मच्छरदानी का प्रयोग करते हैं कुछ लोग क्रीम का यूज़ करते हैं लेकिन मच्छर को भगाने के लगभग सारे तरीके मच्छरों के आगे फेल हो जाते हैं हम आपको बताने जा रहे हैं मच्छर भगाने का एक बेहतरीन तरीका और यह तरीका बिल्कुल नया है इसमें आप मोबाइल के द्वारा मच्छर भगा सकते हैं।

अगर हम बात करें टेक्नोलॉजी की तो वर्तमान में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में एक नई टेक्नोलॉजी आई है जिसमें एक एप्स के जरिए आप मच्छर को भगा सकते हैं यह एप्स गूगल प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप के एक्टिवेट होने के बाद आपके आसपास से मच्छर रफूचक्कर हो जाएंगे

Mosquito Killer App मोबाइल के जरिए अब भगा सकते हैं मच्छर

Mosquito Killer App

मच्छरमच्छर भगाने वाले बहुत सारे ऐप्स आपको प्लेस्टोर पर मिल जाएंगे और सारे ऐप्स के काम करने का तरीका लगभग एक ही जैसा है एप्स के बारे में बताया जा रहा है कि यह एप्स अपने आसपास एक साउंड और फ्रीक्वेंसी प्रोड्यूस करते हैं जिससे मच्छर भाग जाते हैं ऐप में लो अल्ट्रासोनिक फ्रीक्वेंसी साइट को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Ultrasonic Frequency Sound पर काम करने का दावा

एप्स जो साउंड प्रोड्यूस करता है उसकी फ्रीक्वेंसी काफी कम होती है जिसकी वजह से किसी व्यक्ति को यह सुनाई नहीं देती लेकिन मच्छरों के ऊपर उनका प्रभाव पड़ता है एप्स बनाने वाले यह दावे कर रहे हैं। अब हम बात करते हैं की ऐप्स कितने काम का है क्या यह सचमुच में काम करता है?

गजब! Roli Jaunpuriya English भी फर्राटे से बोलती हैं, इनका ये रूप देख कर आप दंग रह जायेंगे

Railway Station की बदलेगी तस्वीर, 40 से ज्यादा Station बनेंगे मिनी मॉल, जानिए इसके बारे में…

यह एप्स कितने काम का है

Mosquito Killer App

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि ऐप्स काम करता है कि नहीं करता है तो सीधे बात करें तो शायद यह एप्स काम नहीं करता है क्योंकि  बहुत से लोगों ने इस एप्स को लेकर पॉजिटिव फीडबैक नहीं दिया है यहां तक की उन्होंने इसकी आवाज को लेकर काफी शिकायतें भी की।

Mosquito apps ऑथेंटिक नहीं है. इस का फायदा उठाकर  scammers मैलवेयर भी आपके फोन में install करवा सकते हैं. यह एप्स विज्ञापन का है माध्यम

दूसरी बात हम बता दें कि इस एप्स का प्रयोग करते समय आपको बहुत सारे विज्ञापनों का सामना करना पड़ेगा एप्स  यूज करते समय बहुत सारे विज्ञापन आते हैं इस एप्स को प्ले स्टोर पर डालकर जनता के बीच में लाने का मकसद विज्ञापन है ताकि कंपनियां अपने अलग अलग  प्रोडक्ट को इसके द्वारा प्रचारित कर सकें।

Recent Posts