Oil Production By Country: जब से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ है, तब से सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली वस्तु में एक प्रमुख वस्तु है। तेल, क्योंकि पूरी दुनिया में तेल का एक बड़ी मात्रा में प्रयोग किया जाता है। इसलिए दुनिया की तमाम बड़ी तेल का उत्पादन करने वाले देश बड़ी मात्रा में तेल का आयात करते हैं।
Oil Production By Country ऐसे में यह समझना बहुत जरुरी हो जाता है। कि दुनिया के कौन से बड़े देश, कितनी मात्रा में तेल का उत्पादन करते हैं। हम आज आपको ऐसे ही 6 शीर्ष देशों के नाम बताने वाले हैं, उम्मीद है, यह जानकारी आपके काम आएगी।
इस पोस्ट में
Oil Production By Country सबसे पहले हम आपको यह बता दे, कि हम जिस रिपोर्ट के आँकड़े आप लोगों को बताने जा रहे हैं। उस रिपोर्ट को U.S. एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जारी किया और यह रिपोर्ट वर्ष 2020 की है।
Oil Production By Country आपकी विश्वसनीयता और आंकड़ों की शुद्धता के लिए यहां स्पष्ट करना बहुत आवश्यक था, अब आगे हम जानेंगे, कि तेल उत्पादन में कौन-सा देश कि स्थान पर आता है।
Oil Production By Country अमेरिका देश से आप सभी विधिवत परिचित होंगे, इसकी अधिकांश खूबी आप सभी जानते होंगे, लेकिन यह आपको शायद ही पता हो कि तेल उत्पादक देशों में अमेरिका सबसे शीर्ष पर आता है, अर्थात दुनिया में प्रयोग होने वाले तेल की सबसे ज्यादा मात्रा अमेरिका में उत्पादित की जाती है, आंकड़ों की बात करें, तो कुल तेल का 20 प्रतिशत हिस्सा अमेरिका में उत्पादित होता है, इसी आँकड़े के साथ अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है।
Oil Production By Country सऊदी अरब के बारे में आप सभी ने यह सुना होगा, कि सऊदी अरब में तेल का उत्पादन बड़ी भारी मात्रा में किया जाता है। लेकिन यह आपको शायद ही पता हो कि तेल उत्पादन में सऊदी अरब का विश्व में कौन सा स्थान है, हम आपको बता दें, कि तेल उत्पादन में सऊदी अरब अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है, आंकड़ो की बात करें, तो सऊदी अरब में कुल तेल का 12 प्रतिशत हिसाब उत्पादित किया जाता है।
Oil Production By Country रूस से तो आप सब बहुत अच्छे से परिचित होंगे, खासकर इस समय जब रूस और यूक्रेन के बीच भयंकर युद्ध चल रहा है, क्या आपको पता था, कि तेल उत्पादक देशों में रूस का स्थान विश्व के बड़े देशों में तीसरे नंबर पर आता है, जी हां अगर बात आंकड़ों की करें तो रिपोर्ट बताती है, कि कुल तेल का 11 प्रतिशत भाग रूस में उत्पादित किया जाता है।
Oil Production By Country अगर आप अंतरराष्ट्रीय राजनीति तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध पर जरा सा भी नजर रखते हैं, तो आप कनाडा से परिचित होंगे क्योंकि कनाडा में भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं, लेकिन आज बात चल रही है। तेल उत्पादक देशों की तो तेल उत्पादक देश के तौर पर कनाडा इसलिए खास हो जाता है। क्योंकि यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है, आंकड़ों के मुताबिक दुनिया का कुल 6 प्रतिशत तेल कनाडा में उत्पादित किया जाता है।
Oil Production By Country भारत के पडोसी मुल्क और विश्व के सामने एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर ऊपर रहे चीन से भी आप सभी परिचित होंगे, चीन के उत्पाद भारत में भी बड़ी संख्या में प्रयोग किए जाते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है, कि अन्य वस्तु के अतिरिक्त चीन तेल के उत्पादन में दुनिया में क्या स्थान रखता है, आपको बता दें, कि चीन तेल के उत्पादन में दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश है। और अगर बात आंकड़ों कि करें तो चीन दुनिया की संपूर्ण तेल का 5% हिस्सा उत्पादित करता है।
फिल्म से समाज का दो टुकड़ों में होगा विभाजन”, The Kashmir Files पर नाना पाटेकर ने खुलकर कहीं ये बात
वाह क्या हालत है, स्कूल से सभी शिक्षक गायब, बच्चे खेल रहे, दारू की बोतल पड़ी हुई है
Oil Production By Country अब बात करते हैं, छठे सबसे बड़े तेल उत्पादक देश की तो आपको बता दें, कि इस सूची में छठा स्थान इराक का है। और आपको बता दे, कि दुनिया के संपूर्ण तेल का 4% हिस्सा इराक में उत्पादित किया जाता है।
Oil Production By Country तो यह थे 6 सबसे बड़े देश जहां पर बड़ी मात्रा मे तेल का उत्पादन किया जाता है, उम्मीद है कि यह आकड़ा आपके लिए हितकर साबित होगा और इससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी।