Rishi Sunak के पालतू Dog ने तोड़ा अंग्रेजों का घमंड! भारतीयों ने कहा- इसे ही कहते हैं कर्मों का फल

Published by

Rishi Sunak: Britain की सियासत ने उस वक्त नया माेड़ ले लिया था। ऋषि सुनक ने जब देश की कमान संभाली। इतिहास में पहली बार भारतीय मूल के ऋषि सुनक को वहां का पीएम नियुक्त किया गया है। ऋषि सुनक कई मायने में ऐसे पहले शख्स हैं। चूंकि इस सब के बीच उनके कुत्ते को लेकर बहुत चर्चाएं चल रही है। क्योंकि इस कुत्ते के मदद से ही सुनक ने गोरों का घमंड तोड़ दिया तथा शायद इसको ही कर्मा कहते हैं।

Rishi Sunak

200 वर्षों तक अंग्रेजों ने जुल्म किया

ये बात तो कोई भारतीय नहीं भूल सकता है कि अंग्रेजों ने 200 वर्षों तक हमारे देश पर शासन किया तथा कई प्रकार के जुल्‍म ढहाये। उस वक्त अंग्रेजों द्वारा रॉयल शिमला क्लब में भी एक बोर्ड लगाया गया था जिसमें रह लिखा गया था कि इंडियन एवं डॉग्स को अंदर जाने की इजाजत नहीं। उनका ये घमंड तब चकनाचूर हो गया जब ऋषि सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने डॉग (Dog) के साथ पहुंचे।

Rishi Sunak

Rishi Sunak ने खुद तस्वीर शेयर की

Rishi Sunak ने खुद इस तस्वीर को share कर भारतीयों काे बहुत खुश कर दिया था। इस तस्वीर में यह देख सकते हैं कि ब्रिटेन के पीएम एवं उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अपने पालतू कुत्ते को पकड़े हुए डाउनिंग स्‍ट्रीट में दाखिल हुए। इस डॉग का नाम नोवा है तथा सुनक इसे बहुत प्यार करते हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से भी लोगों के एक से बढ़कर एक comment सामने आए।

यूजर ने लिखा…

एक यूजर ने यह लिखा कि एक समय था इंग्लैंड के ब्यूरोक्रेट्स के ऑफिस पर एक बोर्ड लगा होता था- ‘कुत्तों एवं भारतीयों को अंदर आने की अनुमति नहीं है।’ समय की मार देखिए, आज यह दोनों इंग्लैंड की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठे हैं। कलै: तस्मै नमः, समय सबका आता है। आपको बता दें कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट 1735 से ब्रिटिश पीएम का निवास स्थान रहा है। ये प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास, उनका कार्यालय तथा वो स्थान होता है। जहां पर पीएम दुनिया के नेताओं से लेकर राजघरानों तक के मेहमानों की मेजबानी करते हैं।

जब रांछो बंदर को हमने भाई बोल दिया, देखिए कितना गुस्सा हो गया वो

दुल्हन की मां दुल्हन को विदा करती हुई खुश! दुल्हन की विदाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Rishi Sunak

Rishi Sunak का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन

दरअसल ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 190 को ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में हुआ। उनका परिवार भारतीय पंजाबी हिंदू है। उनकी मां उषा सुनक फार्मसिस्ट थी तथा पिता यशवीर सुनक एक जनरल चिकित्सक थे। वह अपने परिवार में तीन भाई बहनों में से ही सबसे बड़े थे। हालांकि यशवंत सुनक जो कि ऋषि सुनक के पिता है उनका जन्म केन्या में हुआ था। वहीं पर उनकी मां उषा तंजानिया में जन्मी थी। उनके दादा-दादी भारतीय थे। इसलिए वह अपने आपको भारतीय बताते हैं। ऋषि सुनक के भाई संजय एक मनोवैज्ञानिक हैं। इसके साथ ही उनकी बहन राखी विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय में शांति निर्मा तथा संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करती हैं।

शिक्षा ऋषि सुनक कई

बता दें कि ऋषि सुनक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विनचेस्टर कॉलेज से की। जोकि एक बोर्डंग स्कूल है। वहां वह स्कूल के हेड बॉय तथा संपादक रह चुके हैं। इसके बाद से उन्होंने आगे की शिक्षा लिंकन कॉलेज ऑक्सफोर्ड से की। जहां पर उन्होंने राजनीति एवं अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ ही साथ उन्होंने कंजर्वेटिव कैम्पेन मुख्यालय में इंटर्नशिप की। वर्ष 2006 में उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविधालय से एमबीए की डिग्री (Degree) हासिल की।

Recent Posts