Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के अगले आर्मी चीफ की घोषणा कर दी गयी है । प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लंबे समय से चली आ रही नये आर्मी चीफ की तलाश पर विराम लगाते हुए अगले सेनाध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है । पीएम Shehbaz Sharif ने लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर को पाकिस्तान के अगले सेनाध्यक्ष के रूप में चुनने का फैसला किया है । गठबंधन सरकार की सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने जनरल मुनीर के नाम की घोषणा की।
बता दें कि नए आर्मी चीफ का नाम राष्ट्रपति की संस्तुति के लिए भेजा गया है जो कि मात्र औपचारिकता भर है । पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर लंबे समय से आर्मी चीफ रहे कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे।
इस पोस्ट में
पड़ोसी देश पाकिस्तान की सेना के सर्वोच्च पद को भरने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी । पाकिस्तानी सेना के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा लंबे समय से पद पर बने हुए थे । बता दें कि तत्कालीन इमरान खान सरकार ने जनरल बाजवा का कार्यकाल बढ़ाया था वहीं अल्पमत में आकर इमरान सरकार गिरने के बाद विपक्षी पार्टियों से गठबंधन ने सरकार में आते ही नए आर्मी चीफ की तलाश शुरू कर दी थी । बता दें कि नए आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर ने जनरल बाजवा के नेतृत्व में काम किया है ।
पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ के रूप में चुने जाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर एक तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं । जनरल मुनीर को सितंबर 2018 में 2-स्टार जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया था । उनका लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में 4 साल का कार्यकाल इसी महीने 27 नवम्बर को पूरा हो रहा है । बता दें कि जनरल आसिम मुनीर ने मंगला में आफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल कार्यक्रम के जरिये पाकिस्तानी सेना जॉइन की थी। जनरल आसिम मुनीर को फ्रंटियर फोर्स रेजीमेंट में कमीशन मिला था और वह जनरल बाजवा के करीबियों में से रहे हैं ।
Freelancing से होने वाली इन्कम पर भी लगेगा Tax? यहां जानें पूरी डिटेल
Graduate Chai Wali Ladki के बाद अब घूँघट Chai Wali ये भी Graduate हैं ?
नये आर्मी चीफ बने लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस) के प्रमुख रह चुके हैं । बता दें कि 2017 की शुरुआत में जनरल मुनीर को सैन्य खुफिया महानिदेशक चुना गया था जबकि अक्टूबर में उन्हें पाकिस्तान की सर्वोच्च खुफिया एजेंसी आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था । बता दें कि जनरल आसिम मुनीर ने गुजरांवाला कोर कमांडर के रूप में भी 2 साल कार्य किया है ।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के प्रमुख के रूप में चुने जाने के बाद जनरल मुनीर ज्यादा दिनों तक इस पद पर बने नहीं रह सके और उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने 8 महीने के भीतर ही आईएसआई प्रमुख के पद से हटा दिया था । तत्कालीन सरकार ने उनकी जगह पर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद को खुफिया एजेंसी प्रमुख बनाया था । माना जाता है कि जनरल आसिम मुनीर और इमरान खान के बीच मतभेदों के चलते वह ज्यादा दिनों तक पद पर बने नहीं रह सके ।
वहीं अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने तत्कालीन पीएम इमरान खान को चेतावनी दी है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान को चेतावनी देते हुए कहा है कि आर्मी चीफ की प्रक्रिया पूरी होते ही वह इमरान खान से निपटेंगे ।