Delivery Boy: धार्मिक अंधविश्वास और पाखंड लोगों पर किस कदर हावी हो जाता है उसका ये एक जीता जागता उदाहरण है । उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले स्थित एक गांव में खेत मे मूर्तियां निकलने की खबर फैलते ही वहां मेला लग गया और पूजा पाठ शुरू हो गयी । भीड़ खासकर महिलाएं ‘खेत से निकली मूर्ति’ की पूजा कर उनसे अपनी मन्नत मांगने लगीं और पैसे चढ़ाने लगीं ।
देखते ही देखते ‘खेत से मूर्ति’ निकालने वाले शख्स के पास चढ़ावे में ढेर सारा पैसा आ गया । बात जंगल की आग की तरह फैली और किसी ने खबर नजदीकी पुलिस स्टेशन तक पहुंचा दी गई । पुलिस ने छानबीन की तो सारा भेद खुल गया। जांच में पुलिस को पता चला कि खेत मे मूर्ति रखकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे व्यक्ति ने ऑनलाइन मूर्तियां मंगाई थी और गांव में खबर फैला दी कि खेत से मूर्तियां निकली हैं । फिलहाल पुलिस ने फ्राड करने वाले व्यक्ति और उसके परिवारीजनों को हिरासत में ले लिया है।
इस पोस्ट में
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले स्थित हसनगंज इलाके के महमूदपुर गांव के रहने वाले रवि नामक शख्स ने गांव में खबर फैला दी कि उसके खेत से जुताई के दौरान मूर्तियां निकली हैं । रवि नाम का यह शख्स खेत मे एक जगह पर मूर्तियां रखकर उनकी पूजा भी शुरू कर दी । गांव और आसपास के लोगों में खबर फैलते ही लोग खेत पर उस जगह आने लगे जहां शख्स मूर्तियां रखे बैठा था ।
यही नहीं लोगों ने मूर्ति की पूजा पाठ शुरू कर अपनी मन्नतें मांगने लगे और चढ़ावा चढ़ाने लगे । देखते ही देखते चढ़ावे के रूप में काफी पैसा इकट्ठा हो गया । वहीं कुछ लोगों को शक होने पर पुलिस को इत्तिला दी गयी जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन की तो बात कूछ और ही निकली ।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की तो मामला संदिग्ध निकला । आरोपी रवि पुलिस की पूछताछ में जहां मूर्ति को खेत मे हल से जुताई के दौरान निकली मूर्तियां बताता रहा वहीं पुलिस ने स्थानीय डिलीवरी बॉय गोरेलाल नामक शख्स से पूछताछ की जो कि यहां अमेजन की डिलीवरी करने आता था । पूछताछ में गोरेलाल ने बताया कि आरोपी रवि ने अमेजन से 169 रुपये देकर ऑनलाइन मूर्तियां मंगाई थी । मामला फर्जी जानकर पुलिस ने आरोपी रवि से सख्ती से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गयी ।
पुलिस ने आरोपी रवि उसके छोटे भाई विजय और पिता अशोक को हिरासत में ले लिया । बता दें कि आरोपी रवि ने इसके लिए पहले से योजना बना रखी थी और गुपचुप ऑनलाइन मूर्तियां मंगाई थीं । 29 अगस्त को डिलीवरी बॉय गोरेलाल ने अमेजन से उसका आर्डर लेकर रवि को सौंप दिया था। इधर आर्डर मिलते ही रवि ने मूर्तियों को खेत मे छिपा दिया और गांव में खबर फैला दी कि सपने में देवी देवता आये हैं और खेत मे मूर्तियां गड़ी होने की सूचना दी है । जिसके बाद वह खेत से मूर्तियां निकालकर उन्हें वहीं पर रखकर पूजा पाठ शुरू कर दी ।
बिहार के इस बच्चे ने ऐसा क्या किया की ISRO(OrbitX) के एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गया
Ankita Singh Dumka Hatyakand- महिला के खिलाफ अपराध कैसे रुकें? कौन सी मानसिकता बदलने की आवश्यकता
बांगरमऊ उन्नाव के सर्किल ऑफिसर पंकज सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामला संदिग्ध होने पर पुलिस जांच करने पहुंची थी जहां पाया गया कि शख्स ने ऑनलाइन मूर्तियां मंगाकर उन्हें खेत से निकली मूर्तियां बताते हुए लोगों से पैसे ऐंठ रहा था। उन्होंने आगे बताया कि शख्स की योजना थी कि चंदा इकट्ठा कर खेत मे मन्दिर बनवाया जाए । यही नहीं आरोपी रवि और उसके परिवारीजनों ने इसके लिए प्रयास भी शुरू कर दिया था और चबूतरा बनाने की योजना बना रहे थे ।
सर्किल ऑफिसर पंकज सिंह ने बताया कि आरोपी रवि और उसके भाई , पिता को लोगों से ठगी करने के आरोप और शांतिभंग में हिरासत में ले लिया गया है ।