Categories: सेहत

लोग स्टील के गिलास में क्यों नहीं पीते शराब ? ये है असली वजह

Published by
Alcohol

Alcohol: लोग स्टील के गिलास में क्यों नहीं पीते शराब ? ये है असली वजह दुनियाभर के तमाम इंसानों की जिंदगी में शराब कितना मायने रखती है ये बिना बताए भी समझा जब सकता है । आमतौर पर व्यक्ति शराब तब पीता है जब वह जिंदगी में कुछ खो देता है पर दुनियाभर के तमाम पेय पदार्थों में अव्वल नम्बर पर शराब सिर्फ इसी वजह से नहीं है ।

दरअसल Alcohol की गंध, स्वाद, नशा आदि लोगों को अपनी तरफ खींचती है । वहीं अक्सर हम सबने फिल्मों या फिर सार्वजनिक जीवन मे भी देखा होगा कि लोग शराब पीते समय स्टील के गिलास का इस्तेमाल नहीं करते उसकी बजाय लोग कांच के ग्लास का सर्वाधिक इस्तेमाल करते हैं । पर क्या आपने सोचा है कि स्टील का गिलास पास में रहते हुए भी लोग Alcohol का पैग कांच के गिलास में ही बनाते हैं । आज हम आपको बताएंगे कि आखिर वो कौन सी वजह से जिस कारण स्टील के गिलास की बजाय लोग कांच के गिलास में जाम छलकाना अधिक पसन्द करते हैं ।

स्टील के गिलास में Alcohol पीने से कोई नुकसान नहीं होता

Alcohol

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बहुत ही कम लोग या फिर कह लें कि मजबूरी ही हो तो बात अलग वरना कोई भी स्टील के गिलास में शराब पीना पसन्द नहीं करता । लोग प्लास्टिक के गिलास, मिट्टी के कुल्हड़ों तक मे शराब पी लेते हैं लेकिन स्टील के गिलास में शराब नहीं पीना चाहते। ऐसे में ये सवाल जहन में आता है कि क्या स्टील के गिलास में शराब पीने से किसी तरह की कोई हानि या दुष्प्रभाव होता है !

तो जवाब है नहीं । जानकारों की मानें तो शराब को स्टील के गिलास में डालकर पीने से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता । अलबत्ता शराब जिन बर्तनों में बनाई जाती है वो भी स्टील के ही होते हैं । फरमेंटिंग टैंक से लेकर फिल्टरिंग उपकरण तक भी स्टील के बने होते हैं जिनमे Alcohol बनाई जाती है । ऐसे में अगर सेहत को कोई नुकसान होता तो स्टील के बर्तनों में शराब नहीं बनाई जाती । तो फिर ऐसी क्या वजह है कि लोग स्टील के गिलास में पानी या जूस या अन्य पेय पदार्थ भले ही पी लें लेकिन शराब नहीं पीना चाहते ।

Agniveer चाय वाला, 4 साल बाद चाय बेचना है इसलिए अभी से प्रैक्टिस कर रहा हूं

इन हालातों में ये हैं शादीशुदा महिला के कानूनी अधिकार हैं? क्या सासुरालजन कर सकते हैं घर से

स्टील के गिलास में Alcohol पीने से नहीं होता कोई केमिकल लोचा

इस तरह के कोई सबूत भी नहीं मिले हैं कि स्टील के गिलास में शराब पीने से कोई केमिकल इफेक्ट या फ्लेवर आदि में कोई दिक्कत आती हो । मार्केट में स्टेनलेस स्टील के ही बने बियर मग भी मिलते हैं वहीं कॉकटेल बनाने के शेकर्स और मिक्सिंग इक्विपमेंट भी स्टील के ही बने होते हैं । ऐसे में कोई कारण नहीं मिलता कि स्टील के गिलास में शराब न पी जाए बावजूद इसके कि अमीर घरानों से लेकर फिल्मों में दिखने वाले हाई प्रोफाइल लोग स्टील के गिलास में शराब पीने को थोड़ा ओहदे से कम समझते हैं।

स्टील के गिलास में शराब न पीने के पीछे है मनोवैज्ञानिक वजह

जानकारों की मानें तो लोगों के लिए शराब पीने से अधिक जरूरी चीज है उसे महसूस करना । स्टील के गिलास में शराब दिखती नहीं है ऐसे में वो जो शराब पीने का अहसास होता है व्यक्ति को वो नहीं मिल पाता है । ये कुछ ऐसा ही है जैसे सामने खाने को स्वादिष्ट टिक्का पनीर रखा हो और आंखों में पट्टी बंधी हो । सामने कितना ही डेलिशियस फ़ूड रखा हो लेकिन आप उसे देख या महसूस न कर पा रहे हों तो उसका वास्तविक मजा नहीं ले पाएंगे ।

शराब के साथ भी कुछ ऐसा ही है । लोग शराब पीते हुए उसे देखना और महसूस करना चाहते हैं जो कि स्टील के गिलास में हो नहीं पाता । लोग महंगी से महंगी फ्लेवर वाली शराब पीते हैं तो उसे महसूस भी करना चाहते हैं । उसकी गन्ध, उसका फ्लेवर,उसका रँग और बाकी सब कुछ । लोग उस पूरे मोमेंट का आनंद लेना चाहते हैं । कांच का गिलास ये सारी सुविधाएं देता है । यही वजह है कि लोग जाम कांच के गिलास में ही छलकाना चाहते हैं । और वैसे भी शराब आखिर स्टाइल का ही मामला है ।

Recent Posts