NIRF Ranking 2022: भारत सरकार ने साल 2022 की देश की टॉप यूनिवर्सिटीज, मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट जारी कर दी है । साल 2015 में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की लिस्ट जारी कर दी गयी है । इस लिस्ट में देशभर की टॉप यूनिवर्सिटी , मेडिकल और इंजीनियरिंग समेत अन्य संस्थानों की गणना की गई है । बता दें कि राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF 2016 में पहली बार जारी की गई थी तो वहीं इसके बाद देश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट हर साल जारी की जाती है।
इस पोस्ट में
कैसे तय की जाती है रैंकिंग
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की जाने वाली NIRF रैंकिंग आमतौर पर 5 मानकों के आधार पर तय की जाती है । जिनमें(1)- टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्स, (2)- रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस,(3)- ग्रेजुएशन आउटकम, (4)- आउटरीच और इनकुलुसिविटी और (5)- परसेप्शन हैं । बता दें कि इन सभी मानकों में अलग अलग चीजों का विश्लेषण किया जाता है जैसे उक्त इंस्टीट्यूट में कितने विद्यार्थी पढ़ रहे हैं,फैकल्टी कैसी है, रिसर्च किस तरह से हो रहे हैं , प्लेसमेंट में कालेज के परफॉर्मेंस कैसा है , छात्राओं और विभिन्न समुदायों से आने वाले छात्रों का हिस्सा कितना है आदि ।
NIRF 11 कैटेगरी में रैंकिंग की गणना करता है
बता दें कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा NIRF के अंर्तगत 11 कैटेगरी में कालेजों की गणना की जाती है । जिनमे से ओवरऑल कैटेगरी, बेस्ट कालेज, बेस्ट यूनिवर्सिटी, बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, बेस्ट मेडिकल कालेज आदि हैं । बता दें कि हर कैटेगरी में देश के टॉप 100 इंस्टीट्यूट/ कालेज की लिस्ट जारी की जाती है ।
देश के ओवरऑल संस्थानों में ये कालेज रहे टॉप पर
आईआईटी मद्रास
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी नई दिल्ली
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की
आईआईटी गुवाहाटी
एम्स( अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान )दिल्ली
जेएनयू दिल्ली
ये हैं NIRF Ranking 2022 की टॉप यूनिवर्सिटी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, बेंगलुरू
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(जेएनयू)नई दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर
बीएचयू, वाराणसी
मणिपाल एकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन, मणिपाल (कर्नाटक)
कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर (तमिलनाडु)
हैदराबाद यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
ये रिसर्च इंस्टीट्यूट रहे टॉप पर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, बेंगलुरू
आईआईटी, मद्रास
आईआईटी, दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
आईआईटी, खड़गपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रूड़की
एम्स, दिल्ली
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
इस साल ये कालेज रहे टॉप पर
मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई
लोयोला कॉलेज, चेन्नई
लेडी श्री राम कॉलेज(महिला), नई दिल्ली
पीएसजीआर कृष्णम्माल कॉलेज फॉर वीमन, कोयम्बटूर
आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली
सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता
रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा
किरोड़ी मल कॉलेज, नई दिल्ली
मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में आईआईएम अहमदाबाद रहा टॉप पर, देखिए पूरी लिस्ट
आईआईएम, अहमदाबाद
आईआईएम, बेंगलुरू
आईआईएम, कलकत्ता
आईआईटी, दिल्ली
आईआईएम, कोझिकोड
आईआईएम,लखनऊ
आईआईएम, इंदौर
XLRI- जेवियर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, जमशेदपुर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मुंबई
आईआईटी, मद्रास
2022 में ये इंजीनियरिंग कालेज हैं टॉप पर
आईआईटी, मद्रास
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
आईआईटी, बॉम्बे
आईआईटी, कानपुर
आईआईटी, खड़गपुर
आईआईटी, रूड़की
आईआईटी, गुवाहाटी
एनआईटी, तिरुचिरापल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
एनआईटी कर्नाटक, सूरथकल
ये लॉ कॉलेज रहे टॉप पर
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेगंलुरू
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, हैदराबाद
द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जुरिडिशियल साइंसेज, कोलकाता
आईआईटी, खड़गपुर
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान, भुवनेश्वर
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
NIRF Ranking 2022 के ये हैं टॉप मेडिकल कॉलेज
एम्स दिल्ली, नई दिल्ली
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बेंगलुरू
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुचेरी
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर
श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
ये रही टॉप डेंटल कालेजों की लिस्ट
सविता इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
मणिपाल कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज, उडुपि (कर्नाटक)
डॉ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज, दिल्ली
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
ए.बी. शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज, मैंगलुरु (कर्नाटक)