Categories: News

Central Vista Project: नए संसद भवन की खूबसूरती बढ़ाएंगे कश्‍मीर के कालीन, इस दिन खत्म होगी बुनाई

Published by

Central Vista Project Update: दुनियाभर में मशहूर कश्मीर (Kashmiri Carpet) के पारंपरिक हस्तनिर्मित कालीन दिल्ली में निर्माणाधीन नए संसद भवन (New Parliament Building) की शोभा बढ़ाएंगे। इन कालीनों (Kashmiri Carpet ) कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के दूर-दराज के बुनकर अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। मध्य कश्मीर के बडगाम (Budgam) जिले स्थित खाग गांव के करीब 50 बुनकरों और कारीगरों के समूह पिछले एक साल से नए भारतीय संसद परिसर (Central Vista Complex) के लिए हस्तनिर्मित रेशमी कालीनों को पूरा करने के करीब पहुंच चुके हैं। खानपोरा और शुगलीपुरा में शिल्प से जुड़े कम से कम 12 परिवार को यह जिम्मेदारी दिल्ली की एक कंपनी ने दी है.

पिछले साल अक्टूबर में दिया था ऑर्डर

ताहिरी कार्पेट्स (Kashmiri Carpet Weavers of Central Vista Project) के कमर अली खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि, ‘ नए संसद भवन के लिए 12 कालीन का ऑर्डर हमें पिछले साल अक्टूबर में ही मिल गया था।’ कमर अली खान का परिवार पिछले 32 साल से कालीन बुनाई और उनके निर्यात के काम करता है। खान ने कहा कि संसद भवन (New Parliament Building) के लिए कालीनों की बुनाई करने की जिम्मेदारी मिलना बड़े ही सम्मान और खुशी की बात है।

उन्होंने आगे कहा, ‘हाथ से बुने गए कालीन हमारी कला हैं और दुनियाभर में मशहूर हैं। दुर्भाग्य से पिछले कुछ से इस काम में गिरावट आई लेकिन अब इस परियोजना से फिर से इस काम में तेजी आने की उम्मीद उठी हुई है।’

पारंपरिक कश्मीरी ‘कानी’ शॉल की तीन डिजाइनें भी शामिल

Central Vista Project

11 साल की लड़की जिसका एक पैर नही है, देखिए कैसे आपसे भी तेज भाग लेती है

गुलामी मुक्त हुई नौसेना, अंग्रेजों का लाल क्रॉस हटाया गया, पीएम ने जारी किया नया झंडा

कमर अली खान (Kashmiri Carpet Weavers of Central Vista Project) ने बताया कि संसद भवन के लिए 11 गुणा आठ फुट के कालीन की बुनाई हो रही है। ताहिरी कार्पेट्स के मालिक खान ने कहा, ‘ये कालीन गोल आकार में बिछाए जाएंगे। इसलिए सभी कालीन की चौड़ाई एक समान नहीं है लेकिन न्यूनतम चौड़ाई चार फीट है।’ कालीन बडे ही खास है और इसमें पारंपरिक कश्मीरी ‘कानी’ शॉल की तीन डिजाइनों को भी शामिल किया गया है। ’

डिजाइन तैयार करने में लगे तीन महीने

Central Vista Project

कमर अली खान ने बताया कि परियोजना (Central Vista Project) का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और बचा हुआ काम भी अगले 20 दिनों में पूरा हो जाएगा। इन कालिनो की डिजाइन तैयार करने में करीब तीन महीने का समय लगा था। कमर अली पहले ही नौ कालीन कंपनी को सौंप चुके हैं। इन कश्मीरी कालीन (Kashmiri Carpet) का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सही धुलाई और कुछ अंतिम काम भी किया जाता है।’

Recent Posts