Categories: राजनिति

Navjot Singh Sidhu: पटियाला जेल में नवजोत सिंह सिद्धू को मिलेगा शाही खाना! देखें मैन्यू

Published by
Navjot Singh Sidhu

Navjot Singh Sidhu: पटियाला जेल में नवजोत सिंह सिद्धू को काजू – बादाम, लैक्टोस फ्री मिल्क, जूस, कैमोमाइल टी, सूप, का विशेष भोजन मिलेगा। साथ ही सिद्धू को जेल में मुंशी का काम करना होगा।

पटियाला सेंट्रल जेल में  कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को जेल के अंदर ‘मुंशी’ का काम दिया गया है। साथ ही डॉक्टरों की सिफारिश पर डायट चार्ट में बादाम, नारियल पानी, लैक्टोज फ्री मिल्क और अन्य खास चीजें भी शामिल की गई है। नवजोत सिंह सिद्धू की अर्जी पर डॉक्टरों के बोर्ड ने कांग्रेस नेता के लिए इस खास डायट चार्ट  कोर्ट में पेश किया था।

सेवन स्टार होटल का मैन्यू

Navjot Singh Sidhu

जब Navjot Singh Sidhu का यह स्पेशल डायट चार्ट जब कोर्ट में पेश किया गया तो जेल अधिकारियों ने इस डायट चार्ट को किसी सेवन स्टार होटल का मैन्यू बताया था। इतना ही नहीं इस डायट चार्ट की जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इस डायट चार्ट को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। यदि आपकी नई-नई शादी हुई है और आप अपने ससुराल जा रहे हैं, तो शायद आपको भी ऐसा शाही खाना नसीब नहीं होगा जैसा नवजोत सिंह सिद्धू को जेल में मिलेगा। चलिए एक नजर मैन्यू पर कर लेते हैं,


नाश्ते का मैन्यू

Navjot Singh Sidhu

पांच-छह बादाम, नारियल पानी, पीकैन नट,ज्ञनाश्ते में एक कप लैक्टोज फ्री मिल्क, एक बड़ा चम्मच अलसी/खरबूजे का बीच/चिया, और एक अखरोट शामिल हैं। नाश्ते और दोपहर के भोजन के बीच के समय में चिकित्सकों ने सिद्धू को एक गिलास जूस (आंवला, चुकंदर, तुलसी के पत्ते, खीरा, गाजर आदि) या अमरूद, तरबूज, कीवी, या खरबूजा,आदि किसी फल का जूस, या अंकुरित  हरा चना,क्षकाला चना, खीरा/टमाटर/नींबू/एवोकाडो का सलाद देने की सिफारिश की है।

Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही

मिलिए World’s Oldest Dog से, उम्र और ख़ासियत जानकर आप हो जाएंगे हैरान, देखिए कौन है दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता

दोपहर और रात का मैन्यू

चिकित्सकों ने Navjot Singh Sidhu के लिए दोपहर के भोजन के डायट चार्ट में मौसमी हरी सब्जी, खीरा, ज्वार/सिंघाड़ा/रागी की एक रोटी द शामिल की है। वहीं शाम को लाॅ फैट वाले मिल्क से बनी एक कप चाय और आधे नींबू के साथ 25 ग्राम पनीर या सोया पनीर देने की सिफारिश की है। वहीं, चिकित्सकों ने रात के भोजन में सिद्धू को दाल का सूप या काले चने का सूप, मिश्र सब्जियां,  और एक कटोरी हरी सब्जी और रात को सोने से पहले एक कप कैमोमाइल चाय व गुनगुने पानी में एक चम्मच इसबगोल देने को कहा है।

जेल में काम करने का मेहनताना

क्रिकेट से सियासत में आये 58 वर्षीय सिद्धू को जेल में मुंशी का काम दिया गया है और सुरक्षा कारणों से वह अपनी बैरक में रहते हुएही यह काम करेंगे। जेल मैनुअल के अनुसार, सभी कैदियों को कुशल, अर्द्धकुशल और अकुशल श्रमिक श्रेणियों में बांटा जाता है। जेल में सौंपे गए काम के तहत से अकुशक मजदूरों को 40 रुपये प्रतिदिन, अर्द्धकुशल को 50 रुपये और कुशल मजदूरों को 60 रुपये रोजाना के हिसाब से मेहनताना दिया जाता है।

Recent Posts