Categories: Career

National Health Mission में आयी बम्फर भर्ती,देखिये कौन कर सकता है आवेदन

Published by
National Health Mission

National Health Mission: बढ़ती बेरोजगारी के दौर में हर किसी को इस बात की प्रतीक्षा है कि उसे एक मौका मिल जाये जब वह अपनी दक्षता सिद्ध कर सके और अपने किसी फील्ड में अपनी सेवा दे सके तो जो लोग मेडिकल क्षेत्र के हैं उनके लिये एक सुनहरा मौका गया क्योंकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में वैकेंसी निकाली हुई है जिसके बारे में हम आज विस्तृत बात करने वाले हैं।

किन पदों पर है वैकेन्सी

National Health Mission आगे बढ़ने से पहले यह समझ लेते हैं कि किन पदों पर और कितनी जगहों पर नियुक्ति होनी है,विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की झारखंड इकाई ने कुल 1141पदों पर वैकेन्सी निकाली है और यह पद राज्य/जिला और ब्लॉक स्तर पर संविदा आधारित हैं।

किस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन

National Health Mission एक महत्वपूर्ण विषय उम्र सीमा सम्बन्धी नियम है,विज्ञप्ति के अनुसार उक्त रिक्तियों हेतु आवेदन प्रस्तुत करने वाले आवेदक की उम्र 1 अगस्त 2021 तक अधिकतम 35/45 वर्ष,वर्गसनुसार होनी चाहिये,अर्थात वर्गानुसार अगर आग अधिकतम 35 अथवा 45 वर्ष अथवा इससे कम आयु के हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं।

अनिवार्य हैं यह शैक्षणिक योग्यतायें….

आयु सीमा के बाद जो चीजें शैक्षणिक योग्यता के रूप में अनिवार्य हैं उनमें कहा गया है कि उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी ए एम एस / जी ए एम एस,एम बी बी एस ,इंटर सी ए ,एम कॉम,एम बी ए और डिप्लोमा/पीजी(आई टी) कोर्सेस के साथ अन्य योग्यतायें होनी चाहिये,विस्तृत विवरण विज्ञापन में मिल जायेगा।

कैसे होगा चयन

National Health Mission चयन प्रक्रिया के संदर्भ में कहा गया है कि ऑनलाइन मोड में प्राप्त आवेदनों की जाँच विज्ञापन में दिये गये न्यूनतम पात्रता मापदंड के आधार पर की जायेगी, जांच के बाद अभ्यर्थी को कंप्यूटर आधारित परीक्षा से गुजरना होगा और फिर दस्तावेजो के सत्यापन के बाद अंतिम चयन होगा, इस प्रकार मोटे मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि तीन चरणों से गुजर कर चयन की प्रक्रिया सम्पन्न होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा भी शामिल है।

12 पास करके इंटर में जाएंगे तो लैपटॉप मिलेगा देखिए अमित शाह की कैसे खिंचाई कर रही, प्रतापगढ़ की जनता

तांबे के बर्तन में खाने से मिलते हैं यह फायदे

कैसे करें आवेदन

अब अंतिम प्रश्न पर बात करते हैं कि आखिर आवेदन कैसे करें,तो आपको बता दें कि आवेदन करने के लिये आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://rhms.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा और वही से आपको ऑनलाइन मोड में 14 मार्च 2022 तक अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा,ध्यान रहे कि आवेदन रात्रि 11:58 बजे तक ही स्वीकार किया जायेगा।

Recent Posts