Danish Ali: 21 सितंबर को BJP लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने BSP सांसद दानिश अली के खिलाफ भरी संसद में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस मामले के बाद से ही देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
इस सिलसिले में अब विरोध पक्ष ने बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन की मांग की है।
इस पोस्ट में
इसी मामले को लेकर खुद दानिश अली में भी 22 सितंबर को बिधूड़ी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अगर एक्शन नहीं लिया गया तो वह सांसद भी छोड़ने पर विचार करेंगे।
BSP सांसद Danish Ali (BJP MP Ramesh Bidhuri remark against BSP MP Danish Ali) ने कहा, “मैं उन अल्फाज़ को सुनकर रात भर सोया ही नहीं। मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरे दिमाग की नस फट जाएगी। यदि स्पीकर साहब इस सिलसिले में कोई भी कार्रवाई नहीं करते तो मैं लोकसभा सदन छोड़ने पर विचार कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि मैं अपना लेटर भी लोकसभा स्पीकर को देकर आया हूं।
कांग्रेस, AAP और दुसरी पॉलीटिकल पार्टी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है।
साथ ही राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तो रमेश बिधूड़ी की स्पीच का एक हिस्सा शेयर कर लिखा है कि कोई शर्म ही नहीं बची। उस बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अफसोस जताना पड़ा।
एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बीएसपी एमपी दानिश अली रो पड़े थे।
उन्होंने कहा, ” चुने हुए सांसद पर लोकतंत्र के मंदिर में अटैक हुआ। देशभर को शर्मसार किया गया। मुझे अब उम्मीद है की लोकसभा स्पीकर बिधूड़ी पर कोई ऐक्शन लेंगे। बिधूड़ी ने जो कुछ कहा वो सब रिकार्ड में है। एक सांसद को खुलेआम धमकी दी जा रही है। क्या पीएमकी प्रयोगशाला में यही सबकुछ सिखाया जाता है। आखिर इस देश में ये क्या हो रहा है।”
असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि , “बीजेपी ने कसम खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिलता है।
मुझे यकीन है कि बिधूड़ी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। उम्मीद है कि आगे इसे ही बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाएगा। आज हमारे देश में मुसलमानों के साथ ठीक वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के दौर में जर्मनी में यहूदियों के साथ होता था। उन्होंने कहा कि मेरा तो सुझाव यही है कि इस वीडियो को अरबी में डब करें और जल्द ही अपने हबीबियों को भी भेजें।”
कांग्रेस एमपी राहुल गांधी ने BSP सांसद दानिश अली से मुलाकात की थी इस मुलाकात के बाद कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट भी किया था।
यूपी में हिरासत से फरार हुए तीन लुटेरे, चाय के लिए रुकी हुई थी वेन
मणिपुर से भी विभत्स घटना हुई बिहार में, दलित महिला से जबरदस्ती कराया…?
इस मामले पर पोलिटिकल पार्टी समेत लोगों ने इस बात अफसोस का इजहार किया है कि जब भरी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी दानिश अली का अपमान करते हुए उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कह रहे थे और बीजेपी के दो पूर्व मंत्री उन्हें रोकने की बजाय भद्दे ढंग से हंसते रहे।”
कांग्रेस ने लिखा है कि, “भाजपा सांसद बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर बहुत ही बड़ा कलंक है। कांग्रेस देश के साथ लोकतंत्र के मंदिर में ऐसी नफरत और घृणा की मानसिकता के खिलाफ है।