Categories: News

रो पड़े सांसद Danish Ali बोले- अब नहीं करुंगा सांसदी, खुद राहुल गांधी ने भी की मुलाकात

Published by

Danish Ali: 21 सितंबर को BJP लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने BSP सांसद दानिश अली के खिलाफ भरी संसद में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस मामले के बाद से ही देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

इस सिलसिले में अब विरोध पक्ष ने बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन की मांग की है।

सांसदी छोड़ने पर विचार- Danish Ali

इसी मामले को लेकर खुद दानिश अली में भी 22 सितंबर को बिधूड़ी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि अगर एक्शन नहीं लिया गया तो वह सांसद भी छोड़ने पर विचार करेंगे।

रात भर नहीं सोया – सांसद Danish Ali

BJP MP Ramesh Bidhuri remark against BSP MP Danish Ali

BSP सांसद Danish Ali (BJP MP Ramesh Bidhuri remark against BSP MP Danish Ali) ने कहा, “मैं उन अल्फाज़ को सुनकर रात भर सोया ही नहीं। मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरे दिमाग की नस फट जाएगी। यदि स्पीकर साहब इस सिलसिले में कोई भी कार्रवाई नहीं करते तो मैं लोकसभा सदन छोड़ने पर विचार कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मैं अपना लेटर भी लोकसभा स्पीकर को देकर आया हूं।

कोई शर्म नहीं बची – प्रियंका चतुर्वेदी

Danish Ali

कांग्रेस, AAP और दुसरी पॉलीटिकल पार्टी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है।
साथ ही राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तो रमेश बिधूड़ी की स्पीच का एक हिस्सा शेयर कर लिखा है कि कोई शर्म ही नहीं बची। उस बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अफसोस जताना पड़ा।

रो पड़े थे दानिश अली

BJP MP Ramesh Bidhuri remark against BSP MP Danish Ali

एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बीएसपी एमपी दानिश अली रो पड़े थे।
उन्होंने कहा, ” चुने हुए सांसद पर लोकतंत्र के मंदिर में अटैक हुआ। देशभर को शर्मसार किया गया। मुझे अब उम्मीद है की लोकसभा स्पीकर बिधूड़ी पर कोई ऐक्शन लेंगे। बिधूड़ी ने जो कुछ कहा वो सब रिकार्ड में है। एक सांसद को खुलेआम धमकी दी जा रही है। क्या पीएमकी प्रयोगशाला में यही सबकुछ सिखाया जाता है। आखिर इस देश में ये क्या हो रहा है।”

बीजेपी का हर दिन एक नया निचला स्तर

Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि , “बीजेपी ने कसम खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिलता है।
मुझे यकीन है कि बिधूड़ी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। उम्मीद है कि आगे इसे ही बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाएगा। आज हमारे देश में मुसलमानों के साथ ठीक वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के दौर में जर्मनी में यहूदियों के साथ होता था। उन्होंने कहा कि मेरा तो सुझाव यही है कि इस वीडियो को अरबी में डब करें और जल्द ही अपने हबीबियों को भी भेजें।”

दानिश अली से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस एमपी राहुल गांधी ने BSP सांसद दानिश अली से मुलाकात की थी इस मुलाकात के बाद कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट भी किया था।

यूपी में हिरासत से फरार हुए तीन लुटेरे, चाय के लिए रुकी हुई थी वेन

मणिपुर से भी विभत्स घटना हुई बिहार में, दलित महिला से जबरदस्ती कराया…?

भद्दे ढंग से हंसते रहे बीजेपी के पूर्व मंत्री

BJP MP Ramesh Bidhuri remark against BSP MP Danish Ali

इस मामले पर पोलिटिकल पार्टी समेत लोगों ने इस बात अफसोस का इजहार किया है कि जब भरी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी दानिश अली का अपमान करते हुए उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कह रहे थे और बीजेपी के दो पूर्व मंत्री उन्हें रोकने की बजाय भद्दे ढंग से हंसते रहे।”

सदन की गरिमा पर कलंक – कोंग्रेस

BJP MP Ramesh Bidhuri remark against BSP MP Danish Ali

कांग्रेस ने लिखा है कि, “भाजपा सांसद बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर बहुत ही बड़ा कलंक है। कांग्रेस देश के साथ लोकतंत्र के मंदिर में ऐसी नफरत और घृणा की मानसिकता के खिलाफ है।

बिधूड़ी को लोकसभा स्पीकर की चेतावनी

Recent Posts