Categories: News

Lucknow Murder: सामने आया निष्ठा की मौत का कारण, दोस्त ने ही चलाई थी गोली

Published by

Lucknow Murder: गुरुवार को लखनऊ में तड़के चल रही पार्टी के दौरान बीबीडीयू की 23 साल की स्टूडेंट निष्ठा को उसके दोस्त ने ही गोली मार दी थी। आदित्य ने निष्ठा को उसे समय गोली मारी थी जब वह उसी के साथ कमरे में बैठकर शराब पी रहा था।

 जब यहां घटना हुई उसे वक्त आदित्य और निष्ठा के अलावा इस घर में मोनू और आशीष भी मौजूद थे। जब यह वारदात हुई तो उसे बात आशीष तुरंत ही वहां से फरार हो गया। आदित्य मकान में मौजूद अपने साथी मोनू के साथ निष्ठा को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचा, जहां पर उसे अमृत घोषित किया गया था। पुलिस ने आदित्य और मोनू दोनों को अस्पताल में ही हिरासत में ले लिया।

आदित्य पर दर्ज है मुकदमे – Lucknow Murder

Lucknow Murder

वहीं मृतक निष्ठा के पिता ने आदित्य और उसके दोस्तों के खिलाफ जबरन अपने साथ ले जाने और गोली मारकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गौर करने वाली बात है कि जिस आदित्य ने निष्ठा को गोली मारी वह 20 दिनों पहले ही जेल से रिहा होकर आया था। इसके अलावा उसे पर कहीं सारे मुकदमे भी दर्ज हैं।

यहां आसमान से पत्थर बरसता है और धरती के नीचे आग धधकती है कोयल खदान के मजदूरों की हालत देख दिल दहल…

यूपी में हिरासत से फरार हुए तीन लुटेरे, चाय के लिए रुकी हुई थी वेन

मकान से बरामद हुई शराब की बोतले

जिस कमरे में निष्ठा की हत्या (Lucknow nishtha murder case) की गई वहां से पुलिस ने .32 बोर की अवैध पिस्तौल को बरामद कर लिया है। इसके अलावा मकान से शराब की कई सारे बोतलें भी मिली है। यह मकान गोरखपुर के दरोगा का है और उसी ने आदित्य को किराए पर दिया हुआ था।

सोशल मीडिया के जरिए मिले थे निष्ठा और आदित्य – Lucknow Murder

Lucknow nishtha murder case

Lucknow Murder, हरदोई की रहने वाली निष्ठा बुधवार रात यूनिवर्सिटी में गणेश महोत्सव देखने के बाद बलिया निवासी अपने दोस्त आदित्य के कहने पर दयाल रेजीडेंसी के मकान न ए-9  पहुंची थी। आरोपी आदित्य भी बीबीडीयू का ही पूर्व छात्र है और दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम से हुई थी। पूछताछ में आदित्य बलिया निवासी एक दोस्त से 10 हजार रुपये में पिस्टल खरीदने की बात कही, लेकिन निष्ठा की हत्या करने से इनकार किया। उसने कहा कि छीना झपटी में निष्ठा से गोली चली थी और मौत हो गई थी।  निष्ठा के कंधे और सीने के बीच में गोली लगी और अधिक रक्तस्त्राव के कारण उसकी मौत हो गई।

Recent Posts