Categories: Viral News

Maharashtra Suspected Boat: दुबई से हथियारों की खरीदारी, ओमान का रूट, रायगढ़ में मिली संदिग्ध नाव और 3 AK-47 किसकी भूमिका?

Published by

Maharashtra Suspected Boat: गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य में रायपुर जिले में समुद्र तट पर हथियारों से लदी बोट मिलने से देश भर में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना के बाद रायगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया था। महाराष्ट्र में इन दिनों दही हांडी और गणेश चतुर्थी के त्योहारों के बीच हथियार मिलने से अधिकारियों समेत लोगों की टेंशन बढ़ चुकी है।

हरिहरेश्वर समुद्र तट पर मिली बोट

Maharashtra Suspected Boat

नाव (Maharashtra Suspected Boat) में एके-47 राइफल, कुछ राइफलें व भारी संख्या में कारतूस मिले है। ये नाव रायगढ़ जिले में स्थित हरिहरेश्वर समुद्र तट (मुंबई से 200 और पुणे से 170 किलोमीटर दूर ) पर मिली है। महाराष्ट्र में त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया की महिला की है बोट

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएमओ देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बताया कि Lady Han नामक यह बोट ऑस्ट्रेलियाई महिला की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बोट में 3 एके-47 राइफल और कुछ राउंड कारतूस और बोट के कागजात भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस में कोई आंतकी ऐंगल नहीं मिला है लेकिन इस बात को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है कि बोट (Maharashtra Suspected Boat) में हथियार क्यों रखे गए थे।

उन्होंने आगे बताया कि आधी टूटी हालत में नाव हाईटाइड के कारण कोकण तट की ओर आ गई। इस बारे में केंद्रीय एजेंसियों को सूचित किया गया है और किसी भी परिणाम की संभावना को हल्के में नहीं लिया जाएगा। ATS भी इस पर काम कर रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल भी तैनात किया जाएगा। अलर्ट की स्थिति के मानदंडों के अनुसार आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं। पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

ओमान से मस्कत जा रही थी बोट

Maharashtra Suspected Boat

ये हैं बिहार की रिवॉल्वर रानी, क्यों कमर पर बंदूक खोश कर चलाती हैं

दुनिया की सबसे पहली मोटरसाइकिल ऐसी दिखती थी, 137 साल पहले इसे तैयार किया गया था

उपमुख्यमंत्री ने आगे यह बताया कि यह बोट क्षतिग्रस्त स्थिति में मिली थी और इस बोट का कैप्टन खुद उस महिला का पति (जेम्स हॉबर्ट) है। 26 जून 2022 को यूरोप से मस्कट की ओर जा रही इस बोट का इंजन खराब हो जाने पर सवार लोगों ने अन्य लोगों से मदद मांगी थी। कोरिया के युद्धपोत ने इन सभी का रेस्क्यू कर ओमान हैंडओवर कर दिया था लेकिन नाव को निकालना संभव नहीं था।

कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने दी जानकारी के अनुसार इस बोट (Maharashtra Suspected Boat ) से बरामद किए गए हथियार दुबई की Privately Contracted Armed Maritime Security (PCAMS) कंपनी से खरीदे गए थे। ओमान से युरोप की तरफ जा रही बोट काफी धीमी गति से चल रही थी लेकिन इतने छोटे-छोटे हथियार रखने की परमिशन दी गई थी। अधिकारियों के मुताबिक जब बोट में बैठे हुए लोगों का रेस्क्यू किया गया तो वो अपने साथ हथियार नहीं ले जा पाए। वहीं जब वह भारतीय अधिकारियों ने PCAMS से संपर्क किया तो उन्हें एक सीरियल हथियार मिले हैं।

बोट पर मिला इस कंपनी का लोगो

बोट (Maharashtra Suspected Boat) से बरामद हुए हथियारों के बॉक्स पर Neptune Maritime Security Limited कंपनी का लोगो है। शिपिंग, तेल और गैस उद्योगों को सुरक्षा सेवाएं प्रदान करनेवाली इस कंपनी ने बयान जारी किया है कि कंपनी इस साल जून से बोट को प्राइवेट सिक्योरिटी उपलब्ध करवाती है।

Recent Posts