₹266 महंगा हुआ कमर्शियल सिलेंडर

Published by

कमर्शियल सिलेंडर ₹266 महंगा हुआ इससे केबल दुकानदारों को ही परेशानी नहीं होगी आपको भी इसकी परेशानी होगी। दीपावली आते आते सिलेंडर पेट्रोल डीजल सब्जियों तथा अन्य चीजों पर इतनी महंगाई होती जा रही है कि दिवाली का दिवाला निकला जा रहा है।

कमर्शियल सिलेंडर हुआ ₹2000 से अधिक महंगा :-

दिल्ली में 19.2 किलो कमर्शियल सिलेंडर ₹2000.5 महंगा हो गया है । कोलकाता में 19.2 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2073.5 रुपए, मुंबई में 1950 तथा लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹ 2093 तक हो गई है। इससे दुकानदारों ,होटलों , ढाबों ,सार्वजनिक भोजनालयों को तो महंगाई की मार झेलनी ही पड़ेगी साथ ही साथ आपको भी महंगाई की इस मार को झेलना पड़ेगा।

नियम अनुसार शादी बारात के भोजन में कमर्शियल सिलेंडर का प्रयोग किया जाता है और कमर्शियल सिलेंडर के महंगे होने के कारण शादी सीजन के समय खर्चा और बढ़ेगा। जिससे कई तरह की परेशानियां सामने आएंगी।

कमर्शियल सिलेंडर की महंगाई से दुकानदार परेशान :-

सरकार ने आपके आगे की जेब पर नहीं अबकी बार पीछे के जेब पर डाका डाला है।

कोरोना काल में छोटे छोटे होटलों, ढाबों और सार्वजनिक भोजनालय में किसी प्रकार की कमाई नहीं हो पाई है और जब दुकानदारों ने सोचा कि कोरोना काल भी निकल गया है अब स्थितियां सामान्य हो रही है तो अब कमाई कर सकते हैं। और 2 साल में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हम कर सकते हैं लेकिन सरकार ने जो छोटे दुकानदारों पर महंगाई की गाज गिराई है उससे तो दुकानदारों का जीना दुश्वार हो जाएगा। पहले 2 साल रहा कोरोना और अब जब स्थितियां सामान हो गई हैं तो है महंगाई का रोना। अबकी बार सरकार ने आपके आगे की जेब पर नहीं पीछे की जेब पर डाका डाला है क्योंकि जब आप दीपावली की मिठाइयां खरीदने जाएंगे तो कमर्शियल सिलेंडर की महंगी हो जाने के कारण आपको भी कमर्शियल सिलेंडर की महंगाई का हिस्सेदार बनना पड़ेगा।

Share
Published by

Recent Posts