Lifetime Free Sandwich: Subway Offers Free Sandwiches : मशहूर फूड चेन सबवे (Subway Food Chain) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक खास ऑफर (Lifetime Free Sandwich) का ऐलान किया है। इस ऑफर में वह अपने कस्टमर्स को जिंदगी भर फ्री में सैंडविच खिलाएगा।
इस पोस्ट में
फास्ट फूड में से हम सभी की पसंद अलग अलग रहती है। किसी को तरह-तरह के सैंडविच खाना पसंद होते हैं किसी को बर्गर तो किसी को पिज्ज़ा खाना पसंद होता है। वहीं कुछ कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें रॉ खाना ज्यादा अच्छा लगता है। ऐसे ही हेल्दी और रॉ खाने के शौकीनों की फेमस फूड चेन सबवे बड़ा ही दिलचस्प ऑफर लेकर आई है। सबवे (Subway Food Chain) अपने ग्राहकों को एक छोटी सी शर्त पूरी करने के बदले ज़िंदगी भर फ्री सैंडविच (Lifetime Free Sandwich) खिलाने का ऑफर दे रहा है।
मशहूर फूड चेन सबवे (Subway Food Chain) के चाहने वालों के लिए यह एक खास मौका (Lifetime Free Sandwich) है, जिसके तहत वो सैंडविच लवर्स और अपने कस्टमर्स को लाइफटाइम फ्री सैंडविच (Subway Offers Free Sandwiches) खिलाएगा। आप में से जिनकी भी ज़ुबान पर सबवे के हेल्दी खाने का स्वाद चढ़ा हुआ है, उनके लिए ये एक सबसे बेहतरीन मौका है, जिसक जरिये आप अपना पसंदीदा खाना बिना पैसे दिए ही खा सकेंगे। वैसे लाइफ टाइम फ्री सैंडविच के लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी है जिसे पूरा करना और सब के बस की बात नहीं है।
10वीं में पढ़ने वाली बिहार के गांव की इस लड़की की शायरी भारत से लेकर विदेशों तक वायरल होती है
अमेरिकन फास्ट फूड कंपनी ने लाइफटाइम फ्री सैंडविच खाने का ऑफर देते हुए एक परमानेंट शर्त रखी हुई है। जो लोग इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें कंपनी की शर्त को पूरा करनी होगी। हालांकि कंपनी ने जिस शर्त को रखा है वह कोई आसान शर्त नहीं है। कंपनी के मुताबिक जो कस्टमर सबवे सीरीज का एक 12*12 इंच का टैटू बनवाते हैं उस बाद उसे इस ऑफर का लाभ मिल सकेगा। अमेरिका के लास वेगास में सबवे (Subway Food Chain) सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ये टैटू बनवाने का मौका दे रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार टैटू की जगह खुद कस्टमर डिसाइड कर सकते हैं।
सबवे (Subway Food Chain) की इस ऑफर के तहत 1212 इंच का टैटू बनवाने पर जहां पूरी ज़िंदगी फ्री में सैंडविच मिलेगा, वहीं अगर कोई कस्टमर 22 इंच का टैटू अपनी कलाई पर, बाहर या पैर पर बनवाता है, तो उसे महीने भर तक फ्री में सबवे प्रोडक्ट खाने का मौका मिलेगा। वहीं, अगर कोई पूरे पांव पर टैटू बनवाता है, तो उसे हर साल $50,000 का गिफ्ट कार्ड मिलेगा। हालांकि इस ऑफर टीनएजर्स के लिए नहीं है, ये सिर्फ अडल्ट कस्टमर्स के लिए ही है।