Categories: Indian Railways News

सिपाही की वर्दी पहनकर ट्रेन में चढ़े IPS अफसर, यात्रियों और सिपाहियों की ली जमकर क्लास, IPS अधिकारी की हो रही तारीफ

Published by
IPS

IPS: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे विशाल रेल नेटवर्क में से एक है । यहां लाखों लोग हर रोज ट्रेन में सफर करते हैं । ऐसे में रेलवे विभाग भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए तमाम उपाय करता रहता है। जहां रेल पुलिस अर्थात जीआरपी हर यात्री ट्रेन को एस्कार्ट करते हुए ट्रेन के साथ चलती है वहीं कई बार जीआरपी के जवान अपनी ड्यूटी सही से नहीं देते हैं जिससे कई बार ट्रेनों में आपराधिक घटनाएं हो जाती हैं ।

इसी बात की जांच करने के लिए झांसी जीआरपी में एसपी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी मोहम्मद इमरान सिपाही की वर्दी पहनकर ट्रेन में सवार हो गए और यात्रियों की सुरक्षा से लेकर ड्यूटी दे रहे सिपाहियों तक कि क्लास ली । उनके इस काम की हर कहीं खूब तारीफ हो रही है ।

सिपाही बनकर सुरक्षा का लिया जायजा

IPS

उत्तर प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी मोहम्मद इमरान इन दिनों खूब चर्चा में हैं । झांसी जीआरपी में एसपी के पद पर तैनात मोहम्मद इमरान ने ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था को जांचने- परखने के नया तरीका निकालते हुए खुद ही एक प्रयोग किया । 21 अगस्त को आईपीएस अफसर मोहम्मद इमरान सिपाही की वर्दी पहनकर शान ए भोपाल एक्सप्रेस में चढ़ गए । वह देखना चाहते थे कि जीआरपी कैसे काम करती है और ड्यूटी में तैनात सिपाही अपनी ड्यूटी कितनी मुस्तैदी से देते हैं ।

ट्रेन में चढ़कर IPS मोहम्मद इमरान ने न सिर्फ बतौर सिपाही ड्यूटी देते हुए ट्रेन के साथ चले बल्कि लापरवाह यात्रियों को नसीहत भी दी । यही नहीं ट्रेन के साथ चल रहे एस्कार्ट के रूप में तैनात जीआरपी के एक सिपाही को मुस्तैदी से ड्यूटी देते पाए जाने पर उसे सम्मानित किया वहीं ललितपुर जीआरपी के अधीन तालबेहट रेलवे स्टेशन के सिपाही को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर लाइन हाजिर कर दिया ।

यात्रियों को दी नसीहत

IPS

झांसी जीआरपी एसपी और IPS मोहम्मद इमरान ने भोपाल एक्सप्रेस में सिपाही की वर्दी पहनकर यात्रियों और ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था को भी चेक किया । उन्होंने ट्रेन में सो रहे यात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा करने की भी नसीहत दी ताकि उनका सामान चोरी न हो सके । ट्रेन में गेट के पास रिजर्वेशन वाली सीट पर सो रहे यात्रियों को चोरों से सावधान रहने की भी नसीहत दी ।

10वीं में पढ़ने वाली बिहार के गांव की इस लड़की की शायरी भारत से लेकर विदेशों तक वायरल होती है

अब 31 दिसंबर 2022 तक दाखिल कर सकते हैं ITR, जानें क्या है शर्तें

वहीं यात्रियों की सजगता को चेक करने के लिए एक यात्री का चार्जिंग में लगा मोबाइल अपने पास रख लिया और सो रहे उस यात्री को जगाकर उससे कहा कि आपका फोन कहाँ पर है जिसके बाद वह हड़बड़ा गया । हालांकि इसके बाद उन्होंने जेब से उसका फोन निकालकर देते हुए कहा कि ट्रेन में सावधानी बरतें और अपने सामान की सुरक्षा करते रहें ।

दो ट्रेनों में सिपाही बनकर सुरक्षा दी

IPS

IPS मोहम्मद इमरान ने सिपाही की वर्दी पहनकर ड्यूटी देते हुए दो ट्रेनों को एस्कार्ट किया । जहां उन्होंने भोपाल एक्सप्रेस को बीना तक ले गए वहीं बीना से मंगला लक्षद्वीप ट्रेन को एस्कार्ट कर झांसी तक लाये । इस बीच उन्होंने यात्रियों को नसीहत दी और लम्बी दूरी की गाड़ियों के दरवाजे को भी बन्द किया । यही नहीं उन्होंने बॉडी वन कैमरा भी पहना । बता दें कि आईपीएस मोहम्मद इमरान ने जीआरपी के सिपाहियों की कठिन ड्यूटी को देखते हुए एसपी रेलवे भोपाल को एक पत्र भी लिखा है ।

इस पत्र में उन्होंने मांग की है कि जीआरपी सिपाहियों की ड्यूटी के बाद भोपाल स्टेशन में उनके आराम की भी व्यवस्था की जाए । बता दें कि एसपी झांसी मोहम्मद इमरान के सिपाही बनकर ड्यूटी देने की तारीफ हर कहीं की जा रही है ।

Recent Posts