Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकार मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) 11 अगस्त को देशभर के थियेटर में रिलीज होंगी। पिछले कुछ दिनों से चल रहे बॉयकॉट कंपेन के बावजूद लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) फिल्म की एडवांस बुकिंग ने लोगों को हैरान कर दिया है।
Laal Singh Chaddha: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) थियेटर में रिलीज होने को लिए तैयार है। इस फिल्म के बॉयकाट के दरमियान ही खबरआई है कि इस फिल्म (Laal Singh Chaddha) का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म (Laal Singh Chaddha advance booking) की धड़ल्ले से एडवांस बुकिंग हो रही है।
इस पोस्ट में
जब सोशल मीडिया पर लोग आमिर खान की इस फिल्म का बढ़-चढ़कर बॉयकॉट करने की मांग कर रहे थे उसी वक्त आमिर खान ने खुद को देश प्रेमी भी बताया था। आमिर खान की फिल्म में अक्सर ही रिलीज होने से पहले बॉयकॉट की मांग उठती है लेकिन रिलीज होने के बाद आमिर खान की हर फिल्म सुपर डुपर साबित होती है। 11 अगस्त को ‘लाल सिंह चड्ढा’ के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) क्षभी रिलीज होने वाली है लेकिन एडवांस बुकिंग के मामले में लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha advance booking ) ने रक्षाबंधन को पीछे छोड़ दिया है।
आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) ने रिलीज होने से पहले ही नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। बॉक्स ऑफिस की एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक लाल सिंह चड्ढा लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha advance booking ) के लिए 8 करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है। कहा जाता है इस कि फिल्म के बारे में बनी सुर्खियों ने फिल्म को काफी फायदा पहुंचाया है। देखा जाए तो फिल्म की रिलीज में काफी वक्त बाकी है लेकिन बावजूद बायकॉट की मांग के यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग 10 करोड़ का आंकड़ा भी क्रोस कर लेगी।
गांव का रहने वाला 12वीं पास एक लड़का यूट्यूब पर विडियो देख देख बन गया वैज्ञानिक
दुनिया का अनोखा देश, जहां रहते हैं सिर्फ 27 People, सिर्फ 2 फ्लैट जितनी है जगह
सोशल मीडिया पर 11 अगस्त को रिलीज होने वाली लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन दोनों फिल्मों को लेकर बॉयकॉट का कंपेन चलाया जा रहा है। आमिर खान के पिछले बयानों और पीके (PK) फिल्म में देवी देवताओं के अपमान की वजह से आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का बॉयकॉट किया जा रहा है। इसके अलावा रक्षाबंधन फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लन हिंदुत्व विरोधी हैं इसलिए अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का भी बॉयकाट किया जा रहा है।
लोगों का यह भी कहना है कि Laal Singh Chaddha और रक्षाबंधन की तुलना करना ठीक नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म की कास्टिंग है। रक्षा बंधन में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ही हैं, जबकि लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान, करीना कपूर, नागा चैतन्य और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े स्टार्स मौजूद हैं।