Categories: Viral News

Aligarh: मजदूर को बीच सड़क पर लात मारते बीजेपी नेता का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published by
Aligarh

Aligarh: नोएडा के बाद अलीगढ़ में भाजपा नेता द्वारा बीच सड़क पर की गई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है । वीडियो में भाजपा नेता दबंगई करते हुए मजदूर पर लातों की बौछार कर रहे हैं। बीच सड़क पर घटी इस घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है । मजदूर को लात मारते अलीगढ़ बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शल्यराज सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बीजेपी नेता पर शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

लगातार बीजेपी नेताओं द्वारा सरेआम की जा रही दबंगई से पार्टी बैकफुट में है । जहां नोएडा में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा एक महिला को सरेआम गालियां देने का प्रकरण सामने आया था वहीं अब अलीगढ़ में भी बीजेपी नेता की करतूत सामने आई है ।

गली में काम कर रहे थे मजदूर

Aligarh

घटना उत्तर प्रदेश के Aligarh के गांधी पार्क स्थित एटा चुंगी के पास विनोद हॉस्पिटल वाली गली की है । यहां पिछले कई दिनों से 4 मंजिला विनोद हॉस्पिटल का निर्माण कार्य चल रहा है । इसी गली में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ शल्यराज सिंह का मकान भी है । सोमवार को बीजेपी नेता शल्यराज सिंह जब गली से निकल रहे थे तो सड़क पर पड़ी सरिया और निर्माण सामग्री को देखते ही उनका मूड खराब हो गया । हॉस्पिटल के निर्माण में लगे मजदूरों से उनकी कहासुनी हुई और फिर बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शल्यराज सिंह मजदूरों पर लातें बरसाने लगे ।

जबकि मजदूर चुपचाप सब सहते रहे । इस घटना की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गयी जो कि देखते ही देखते वायरल हो गयी । पुलिस को वायरल वीडियो के बाद ही घटना की सूचना मिली । हालांकि मजदूरों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है । वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अलीगढ़ पुलिस ने बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष को शांतिभंग के आरोप में पाबंद कर गिरफ्तार कर लिया ।

घटना का वीडियो हो रहा वायरल

Aligarh

वहीं सोमवार को बीजेपी नेता द्वारा की गई इस मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो में मजदूरों को लात मार रहे व्यक्ति की पहचान शल्यराज सिंह के रूप में हुई है जो कि भाजपा नेता हैं और पूर्व में भाजपा का जिला उपाध्यक्ष रह चुका है ।

Aligarh

बीजेपी नेता शल्यराज ने बचाव में ये कहा

Aligarh

वहीं गली में काम कर रहे मजदूरों को लातों से पीटने वाले बीजेपी नेता शल्यराज सिंह ने अपने बचाव में कहा कि हमसे गलती हुई है हम उसके लिए माफी मांगते हैं लेकिन बीच सड़क पर अतिक्रमण करना और सरिया आदि डाल देना कहाँ तक सही है । गली के इतने भीतर विनोद हॉस्पिटल बन रहा है आज ही वहां लेंटर पड़ना था जिसके लिए सड़क पर ही सारी निर्माण सामग्री डाल दी गयी । बीजेपी नेता ने कहा कि कई दिनों से सरिया आदि सड़क पर पड़ी हुई है जिससे आने जाने वालों को दिक्कत होती है ।

गांव का रहने वाला 12वीं पास एक लड़का यूट्यूब पर विडियो देख देख बन गया वैज्ञानिक

लड़कियों को खरीदने और बेचने का धंधा करने वाले गैंग का हुआ खुलासा

मुझसे पहले भी 4-5 गाड़ियां वहां फंसी हुई थीं और जाम लगा था । मुझसे पहले एक वाहन मालिक ने मजदूरों से सरिया हटाने को कहा तो वो गाली गलौज करने लगे जब मैंने उनसे बात की तो वो मुझसे भी वैसे ही बात करने लगे जिसपर मुझे गुस्सा आ गयी और गलती हो गयी । बीजेपी नेता ने कहा कि मेरे द्वारा मारपीट सबने देख ली लेकिन वो गली में बीच सड़क पर कई दिनों से अतिक्रमण किये हुए हैं इस पर कोई बात नहीं करता । हम पर शान्ति भंग की कार्यवाही इसलिए की गई क्योंकि हमने आवाज उठाने की कोशिश की थी ।

पुलिस ने शांतिभंग में किया पाबंद

Aligarh

वहीं मामले की सूचना पुलिस को वायरल वीडियो के आधार पर मिली जिसपर कार्यवाही करते हुए अलीगढ़ पुलिस ने बीजेपी नेता का शांतिभंग में चालान कर दिया है । हालांकि मजदूरों की तरफ से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है । एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को गांधी पार्क का एक प्रकरण संज्ञान में आया है जिसमे व्यक्ति मजदूरों से हाथापाई करता दिख रहा है । थाना गांधी पार्क द्वारा उक्त वीडियो पर कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है । मारपीट कर रहे व्यक्ति की पहचान शल्यराज सिंह के रूप में हुई है ।

Recent Posts