Categories: Career

vacancy 2022: भारतीय तट रक्षक में जॉइनिंग का सुनहरा अवसर,माँगे गये आवेदन

Published by
vacancy 2022

vacancy 2022: एक वेल सेटल्ड जीवन हर किसी का सपना होता है पर यह सपना पूरा कुछ ही लोगों का हो पाता है,अगर आप भी ऐसा कोई सपना देख रहे हैं तो आपके पास एक अवसर है भारतीय तटरक्षक दल में शामिल होकर अपने सपने पूरे करने का,इस संदर्भ में मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूँ अतः आप सब ध्यान से पढ़ें और अवसर का लाभ उठायें।

किन पदों पर होगी नियुक्ति…

सबसे पहले आपको यह बता दें कि आपकी vacancy 2022 किन पदों पर होने वाली है,प्राप्त सूचना और विज्ञप्ति के अनुसार कुल 65 ऐसे पद हैं जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं,इन मे से जनरल ड्यूटी और कॉमर्सियल पायलेट के पद हैं जिन पर आपको सेवा देनी होगी, तो जो लोग इन पदों पर चयन हेतु पर्याप्त योग्यता रखते हैं वह आवेदन कर सकते हैं।

उम्र के संदर्भ में है यह नियम…

अनेक नियमो और प्रतिबंधों में उम्र सम्बन्धी नियम व प्रतिबन्ध महत्वपूर्ण है,विज्ञप्ति में कहा गया है कि उक्त पदों पर आवेदन हेतु आपका जन्म 1 जुलाई 1998 से 30 जून 2002 के बीच मे हुआ होना चाहिये,तो अगर आपकी जन्मतिथि भी इस अवधि के बीच है तो आप आवेदन कर सकते हैं।

यह हैं अनिवार्य शैक्षणिक योग्यतायें

अब बात शैक्षणिक योग्यता की करते हैं,विज्ञप्ति के अनुसार उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक होना चाहिये,बहरहाल अन्य कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नही की गई है परंतु स्नातक में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक माँगे गये हैं।

कैसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया के संदर्भ में बता दें कि vacancy 2022 चयन हेतु पांच चरणों की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा, पहले चरण में आवेदकों की स्क्रीनिंग परीक्षा होगी, दूसरे चरण में कम्प्यूटर आधारित एक परीक्षा होगी,तीसरे चरण में मनोवैज्ञानिक परीक्षा होगी,चौथे चरण में मेडिकल टेस्ट व पांचवा चरण मेरिट के होगा और इसी मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।

हम तो कंडोम हो गए, इस्तेमाल करो और फेंको ऐसा क्यूं बोल रहा सपा समर्थक

केजरीवाल ने खुद को ही क्यों बताया भ्रष्टाचारियों को डराने वाला आतंकवादी, जानिए क्या है मामला

कैसे करें आवेदन

अब आपको आवेदन की प्रक्रिया से अवगत करा देते हैं ,आवेदन करने हेतु आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा और वहीं से अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना होगा आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है,28 फरवरी 2022 की शाम 5 बजे तक ही आवेदन किये जा सकेंगे।

vacancy 2022

Recent Posts