OMG : खुद को थप्पड़ लगवाने के लिए लड़की को रखा नौकरी पर, व्यक्ति की सोच पर एलोन मस्क भी हुए फिदा

Published by

खींचकर चांटा लगाने की नौकरी :-

फेसबुक की लत छुड़ाने के लिए अनोखा तरीका

दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनकी सोच नॉर्मल लोगों से कहीं ज्यादा आगे होती है। एक ऐसा व्यक्ति जो फेसबुक का कीड़ा था लेकिन अपनी इस आदत की वजह से वह अपने जरूरी काम नहीं कर पाता था। इसलिए उसने एक लड़की को किराए पर रखा और कहा कि जब भी मैं फेसबुक खोलूं तो मेरे गाल पर एक चांटा लगाना। लड़की को चांटा मारने के लिए $8 हर घंटे के हिसाब से वह लड़की को सैलरी देता है। लड़की को नजर रखनी होती है कि वह व्यक्ति कहीं फेसबुक तो नहीं चला रहा है इसके लिए लड़की को उस पर हमेशा नजर रखनी पड़ती है। यह कह सकते हैं कि उस व्यक्ति का साया बनकर रहना पड़ता होगा।

एलोन मस्क भी हुए फैन :-

यह मामला यूएसए का है यह भारतीय मूल के एक शख्स जिनका नाम मनीष सेठी था उन्होंने फेसबुक की लत के से परेशान होकर एक महिला को किराए पर रखा उसका यह इतना काम था कि जब मनीष सेठी अपने मोबाइल में फेसबुक खोलते तो उस महिला को मनीष सिटी के गाल पर एक चांटा लगाना था। यह मामला 9 साल पुराना है लेकिन जब एलोन मस्क ने इस कारनामे पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाई  और मनीष सेठी को दो एमोजी ट्वीट की तो मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मनीष सेठी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि जब से मैंने खुद पर नजर रखने के लिए उस महिला को अपने घर काम पर रखा है। तब से उनका खुद की उत्पादकता 98 फीसद हो गई है।

यदि ऐसी नौकरी आपको मिल जाए तो :-

चांटा मारने की नौकरी

इमेजिन कीजिए कि यदि कोई आपको इस प्रकार की नौकरी पर रखें तो आप क्या ऐसी नौकरी को हां कहेंगे। बड़ा हास्यास्पद है कि आधे से अधिक संख्या हां में ही जवाब देगी। लेकिन हमारे देश में ऐसी नौकरी वाले का कम और फेसबुक , टि्वटर , इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का कीड़ा बने रहने वाले अधिक मिलेंगे।

Share
Published by

Recent Posts