इस पोस्ट में
Indian Railways: गोरखपुर जंक्शन के यार्ड में इंजीनियरिंग के कामों हेतु अलग-अलग तारीखों में कई ट्रेनों को ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों को निरस्त, रीशिड़यूल और शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है। इसके बारे में पूरी जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।
तारीख़ 18.08.2022 को
गाड़ी नंबर 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी ।
गाड़ी नंबर 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी ।
गाड़ी नंबर 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी ।
गाड़ी नंबर 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
Agniveer चाय वाला, 4 साल बाद चाय बेचना है इसलिए अभी से प्रैक्टिस कर रहा हूं,
Kaun Banega Crorepati -14 के लिए इतनी मोटी फीस ले रहे हैं अमिताभ बच्चन? जानकर दंग रह जाएंगे आप
तारीख़ 21.08.2022 को
गाड़ी नंबर 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी ।
गाड़ी नंबर 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी ।
गाड़ी नंबर 05376 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
गाड़ी नंबर 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मार्ग में 125 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।
तारीख़ 24.08.2022 को
गाड़ी नंबर 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी ।
गाड़ी नंबर 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी ।
गाड़ी नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 145 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।