Categories: Viral News

Indian Railways: भारत में है ऐसा एक रेलवे स्टेशन जहां जाने के लिए लेना पड़ता है वीजा, जाने पांच ऐसी अनोखी जगह

Published by
Indian Railways

Indian Railways: भारत में बहुत से ऐसे अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन है जिनके बारे में अगर आप सुनेंगे तो आपको सुनकर बहुत हैरानी होगी कुछ स्टेशन अपने नाम के लिए अलग जाने जाते हैं तो कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन है जिनके कायदे कानून की भी बात अलग है आपको बता दें कि पूरे भारत में 7000 रेलवे स्टेशन है और इन हर स्टेशनों के कुछ न कुछ खासियत है तो आइए जानते हैं भारत के कुछ रेलवे स्टेशन के बारे में

इस Indian Railways स्टेशन पर जाने के लिए लेना पड़ता है वीजा

Indian Railways

अगर आप अटारी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना चाहते हैं या इस स्टेशन पर उतरना चाहते हैं तो इस स्टेशन पर पहुंचने के लिए आपको वीजा लेना पड़ता है भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित अमृतसर के शहर के अटारी रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा के यात्रियों का आना जाना मना है इस स्टेशन पर 24 घंटे 12 महीने सुरक्षाबलों की निगरानी होती रहती है ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बिना वीजा के इस स्टेशन पर आता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है इस स्टेशन पर बिना वीजा लिए आना-जाना दोनों सख्त मना है।

इस रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के नाम का कोई बोर्ड नहीं है

Indian Railways

झारखंड की राजधानी रांची में भी एक ऐसा स्टेशन है जो बेनाम है इस स्टेशन पर कोई भी साइन बोर्ड देखने को नहीं मिलता है इस स्टेशन से 2011 में पहली बार ट्रेन का  आवागमन हुआ था रेलवे  ने इस स्टेशन का नाम बड़काचंपी रखने का निर्णय लिया था

लेकिन स्टेशन  के नजदीक ही एक गांव है जिसका नाम है कमले गांव। गांव वालों के विरोध के कारण इस स्टेशन का नामकरण नहीं हो पाया और यह स्टेशन बेनाम ही रह गया गांव वालों का यह कहना था कि इस स्टेशन के निर्माण कार्य में गांव वालों की जमीन लगी है तथा मजदूर भी हमारे गांव के ही लगे हैं अतः इस स्टेशन का नाम कमले स्टेशन होना चाहिए गांव वालों और सरकार के विरोध के चलते इस स्टेशन का कोई नाम नहीं रखा पाया और यह स्टेशन बेनाम ही रह गया।

बिना नाम का स्टेशन है इस राज्य में

Indian Railways

क्या आपने कभी किसी ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में सोचा है किसी स्टेशन का कोई नाम ना हो और वह स्टेशन बेनाम ही चल रहा हो आज हम बताने वाले हैं आपको एक ऐसे ही स्टेशन के बारे में पश्चिम बंगाल राज्य में वर्धमान से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर एक रेलवे लाइन है जिसका नाम है बांकुरा मैसग्राम इसके नजदीक ही एक स्टेशन है जिसका निर्माण 2008 में हुआ था इस रेलवे स्टेशन का नाम पहले  रैना गढ़ रखा गया था लेकिन नजदीकी गांव वालों को इसका नाम पसंद नहीं था उन्होंने सरकार से यह नाम हटाने के लिए कहा जिसके कारण आज भी यही स्टेशन बिना नाम का ही चल रहा है।

एक ऐसा प्लेटफार्म जहां ट्रेन का इंजन राजस्थान में है तो उसके डिब्बे हैं मध्यप्रदेश में

Indian Railways

दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाले रेलवे लाइन पर भवानी मंडी रेलवे स्टेशन स्थित है जिसका दो अलग-अलग राज्यों से लिंक है यह रेलवे स्टेशन बहुत ही अनोखा है क्योंकि यह राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों के बीच में बटा हुआ है  ट्रेन जब भी यहां रेलवे स्टेशन पर खड़ी होती है तो इसका आधा हिस्सा मध्यप्रदेश में होता है और आधा हिस्सा राजस्थान यानी  ट्रेन के इंजन तो राजस्थान की सीमा में होती है लेकिन उसके पीछे के डब्बे मध्य प्रदेश के हिस्से में होते हैं इसका कारण है कि भवानी रेलवे स्टेशन दोनों राज्यों के  भागों में बटा हुआ है जिसकी वजह से यह रेलवे स्टेशन आधा राजस्थान में तो आधा मध्य प्रदेश ।

गजब! Roli Jaunpuriya English भी फर्राटे से बोलती हैं, इनका ये रूप देख कर आप दंग रह जायेंगे

इन 3 सवालों के जवाब देकर जान सकते हैं अपना आईक्यू लेवल, 85 % लोग नहीं दे पाए सही जवाब

भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन जो बटा है भारत के 2 राज्यों में

Indian Railways

भारतपुर के रेलवे स्टेशनों पर नवापुर रेलवे स्टेशन सबसे अलग और अनोखे रेलवे स्टेशनों में सबसे ऊपर गिना जाता है इस स्टेशन का अभी आधा हिस्सा महाराष्ट्र में है तो आधा हिस्सा गुजरात में है यही कारण है कि यहां के स्टेशन प्लेटफार्म पर दोनों भाषाओं और दोनों राज्यों का नाम लिखा हुआ है कुछ जगह महाराष्ट्र तो कहीं गुजरात लिखा हुआ है और इस स्टेशन का नाम  चार भाषाओं यानी हिंदी अंग्रेजी गुजराती और मराठी में भी लिखा गया है।

Recent Posts