Categories: News

Indian Population: चीन को पछाड़ भारत बना सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश, यूएन ने जारी किए आंकड़े

Published by
Indian Population

Indian Population: पड़ोसी मुल्क चीन को पीछे छोड़ भारत दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है । संयुक्त राष्ट्र(यूएन) के आंकड़ों के अनुसार भारत की जनसंख्या चीन से अधिक हो गई है । वहीं चीन में शिशु जन्म दर में कमी आई है । यूएन की रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी चीन से करीब 2.9 मिलियन(29 लाख) अधिक हो गई है । बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार सुबह एक रिपोर्ट साझा की थी । रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत इसी साल के मध्य तक अपने पड़ोसी मुल्क को पीछे छोड़कर पहला नंबर हासिल कर लेगा ।

भारत की आबादी हुई 142.86 करोड़

Indian Population

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ( यूएनएफपीए) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत आबादी के मामले में चीन से कहीं आगे निकल गया है । रिपोर्ट के अनुसार चीन की आबादी 142.57 करोड़ है वहीं भारत की आबादी 142.86 करोड़ जा पहुंची है । यूएनएफपीए की रिपोर्ट स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट –2023 के मुताबिक चीन से भारत की जनसंख्या करीब 29 लाख अधिक हो गई है । वहीं रिपोर्ट में दिए आंकड़ों के मुताबिक जनसंख्या के मामले में भारत और चीन के बाद अमेरिका तीसरे नंबर पर है ।

रिपोर्ट में अमेरिका की आबादी 34 करोड़ बताई गई है । यूएनएफपीए की इस रिपोर्ट में जो कि 8 बिलियन लाइव्स,इंफिनिट पोसीबिल्टीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस के नाम से जारी की गई है उसके अनुसार भारत की कुल आबादी 1428.6 मिलियन है जबकि चीन की आबादी 1425.7 मिलियन है । बता दें कि रिपोर्ट में यह आंकड़े “डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स” कैटेगरी में दिए गए हैं ।

भारत में है सबसे अधिक युवा आबादी

Indian Population

अपने ससुर को गाना गा कर कैसे चिढ़ाती हैं, लोक गायिका संजोली पांडे

यूपी में माफियाओं की अब खैर नहीं सरकार करने जा रही बड़ी कार्यवाही, तैयार हुई 61 गैंगेस्टर्स की लिस्ट

यूएनएफपीए की एक नई रिपोर्ट में भारत की आबादी को वर्गवार दर्शाया गया है । रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 0–14 वर्ष आयु वर्ग की संख्या 25% है , वहीं 10–19 वर्ष के आयु सीमा वाले लोगों की संख्या 18% है । रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे अधिक जनसंख्या 15–64 वर्ष के आयु सीमा वाले लोगों की है । इनका प्रतिशत 68% है । इसके अलावा 10–24 आयु सीमा वाले लोगों की संख्या 26% है ।

वहीं भारत में सबसे कम आबादी वृद्ध लोगों की है । रिपोर्ट के अनुसार 65 वर्ष से ऊपर आयु सीमा वाले लोगों की संख्या महज 7% है । विभिन्न एजेंसियों की माने तो भारत की आबादी अभी और बढ़ने के आसार हैं और अगले तीन दशक तक इसमें वृद्धि दर्ज की जाएगी । बता दें कि अनुमानों के अनुसार भारत की आबादी 165 करोड़ तक हो सकती है ।

भारत ने 1950 के बाद पहली बार चीन को पछाड़ा

Indian Population

भारत ने आबादी के मामले में 1950 के बाद पहली बार चीन को पछाड़ दिया है । 1945 में संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के बाद 1950 में पहली बार जनसंख्या से संबंधित आंकड़े जारी किए गए थे । वहीं अब 2023 के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत जनसंख्या के मामले में चीन को पछाड़कर पहले नंबर पर जा पहुंचा है ।

चीन की जनसंख्या में आई कमी

भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में जनसंख्या में कमी देखी गई है । बीते साल चीन की जनसंख्या में जबर्दस्त गिरावट देखी गई थी और यह बीते छह दशक में गिरावट पहली बार दर्ज की गई थी । अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस तरह से चीन में जनसंख्या में गिरावट देखी जा रही है उससे उसकी अर्थव्यवस्था में भी फर्क पड़ेगा ।

वहीं चीन में शिशु जन्म दर में भी कमी आई है और इस वर्ष यह माइनस में है । हालांकि चीन के लिए चिंता का विषय उसकी बूढ़ी होती आबादी है । आंकड़ों के मुताबिक चीन में वृद्ध लोगों की संख्या 20 करोड़ से अधिक है । बता दें कि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए कुछ दशक पहले चीन ने “वन चाइल्ड पॉलिसी” लागू कर दी थी ।

Recent Posts