Categories: News

सुविधाओं से लैस है Apple Store, आलीशान घर की कीमत से अधिक महीने भर का किराया

Published by

Apple Store India: Apple ने मुंबई में अपना पहला एप्पल स्टोर (Apple Retail Store in India) खोला है। 11 महीने की लीज पर लिए गए इस स्टोर के लिए कंपनी 1 महीने का 42 लाख रुपये किराए का भुगतान करेगी।

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुला हे स्टोर

Apple Store India

बीते दिनों भारत में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पहला एप्पल स्टोर स्टोर खोला गया है। इस स्टोर के उद्घाटन के लिए Apple के सीईओ टिम कुक (Tim Cook in India) भारत आए हुए थे। स्टोर का नाम Apple BKC रखा गया है और टिम कुक ने ही स्टोर का गेट खोलकर उद्घाटन किया था। टिम कुक का यह स्टोर जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में है। रिपोर्ट के अनुसार टीम कुक अपने इस स्टोर के लिए एप्पल को लाखों रुपये का किराया यानी मासिक 42 लाख रुपये का किराए का भुगतान करेगी। टीम कुक ने अपने इस स्टोर को 11 महीने के लीज पर लिया है।

18 अप्रैल मुंबई में खुला एप्पल का पहला रिटेल स्टोर

Apple Store India Apple Store India

एपल का मुंबई स्टोर 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे खुला था, जबकि एपल का दिल्ली आउटलेट ग्राहकों के लिए 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे खुला था। US टेक दिग्गज ने 2020 में भारत में पहले ऑनलाइन स्टोर (Apple Store) की लॉन्चिंग की थी और कुछ समय में ही रिटेल स्टोर की भी ओपनिंग होने वाली थी किंतु कोरोना महामारी के कारण यह मुमकिन नहीं हुआ था। अब हमारे देश के मुंबई और दिल्ली जैसे हाईटेक सिटी में रिटेल स्टोर खुला है।

एक समान है दोनों स्टोर का किराया

आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल कि मुंबई में खुले स्टोर 20,806 वर्ग फुट है और इसे 133 ​महीने के लीज पर लिया गया है। वहीं दिल्ली का स्टोर मुंबई में खुले स्टोर की तुलना में छोटा है, लेकिन दोनों का किराया तकरीबन एक समान ही है।

100 कर्मचारीयों का होगा स्टाफ

Apple Store India

अपने ससुर को गाना गा कर कैसे चिढ़ाती हैं, लोक गायिका संजोली पांडे

यूपी में माफियाओं की अब खैर नहीं सरकार करने जा रही बड़ी कार्यवाही, तैयार हुई 61 गैंगेस्टर्स की लिस्ट

मुंबई में खुले इस Apple BKC (Apple Retail Store in India) में फिलहाल, 100 कर्मचारी काम करेंगे, जो लोगों से 20 भाषाओं में बातचीत करेंगे। यूजर्स को यहां भी ऐपल की वेबसाइट जैसा “ट्रेड इन प्रोग्राम” का ऑप्शन मिलेगा, जिसके तहत पुराने डिवाइसेज एक्स्जेंज कराके नए डिवाइसेज की खरीदारी मुमकिन होगी। साथ ही स्टोर में 4.50 लाख टिंबर टिंबर एलिमेंट्स यूज किए गए हैं और ऐपल पिक अप सर्विस भी अवेलेबल होगी जिसके तहत कस्टमर्स घर से ही प्रोडक्ट सेलेक्ट कर ऑर्डर कर पाएंगे और स्टोर से भी पिक अप कर सकते हैं।

भारत में एप्पल कारोबार का हो रहा विस्तार

आईफोन निर्माता (Apple CEO Tim Cook) भारत में रिटेल आउटलेट खोलकर अपने कारोबार को बढ़ा रहा है खुश तो अब यूजर्स को इससे नए-नए एक्सपीरियंस को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के विकास का फायदा उठाकर एप्पल अपने उत्पादों के निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।

माधुरी दीक्षित के साथ खाया वडापाव

Apple Store India Tim Cook and Madhuri Dixit ( Image Source : Tim Cook/Twitter )

Apple Store India, मुंबई में एप्पल स्टोर की पहली लॉन्चिंग के मौके पर एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook in India) मुंबई में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर पहुंचे थे। Tim Cook ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी ​दीक्षित के साथ वड़ा पाव भी खाया। वहीं सूत्रों के अनुसार टीम कुक ने माधुरी दीक्षित के अलावा कई टॉप बिजनेसमैन और सेलिब्रेटी से भी मुलाकात की है, जिसमें टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) भी शामिल थे।

Recent Posts