Categories: News

Mafia List UP: यूपी में माफियाओं की अब खैर नहीं सरकार करने जा रही बड़ी कार्यवाही, तैयार हुई 61 गैंगेस्टर्स की लिस्ट

Published by
Mafia List UP

Mafia List UP: करीब 40 सालों तक यूपी में माफियागिरी करने वाले बाहुबली अतीक अहमद और उसके करोड़ों के फैले साम्राज्य का खात्मा हो चुका है । उत्तर प्रदेश सरकार बीते काफी समय से प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने की कवायदों में जुटी हुई है । वहीं अब अतीक अहमद के बाद सरकार के रडार पर कई माफिया,शराब तस्कर और गैंगेस्टर्स शामिल हैं जिनके सफाए का प्लान सरकार तैयार कर रही है ।

माफिया सफाई अभियान के तहत 61 माफियाओं की लिस्ट तैयार

Mafia List UP

उत्तर प्रदेश को भय और गुंडागर्दी से मुक्त बनाने के प्रयास में सरकार लगातार माफियाओं पर शिकंजा कस रही है । जहां प्रयागराज के बाहुबली माफिया अतीक अहमद का साम्राज्य खत्म हुआ वहीं अब सरकार ने प्रदेश में नए पुराने करीब 61 माफियाओं की लिस्ट तैयार की है । सरकार इन माफियाओं,तस्करों पर बड़ी कार्यवाही करने जा रही है । डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि प्रदेश के 61 शराब माफिया,पशु तस्कर,खनन माफिया,शिक्षा माफिया आदि की लिस्ट तैयार कर ली गई है और ये लिस्ट जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजी जाएगी ।

सीएम योगी की मुहर लगते ही प्रदेश से इन माफियाओं के सफाए की कवायद शुरू कर दी जाएगी । बता दें कि इन 61 माफियाओं में 50 शासन स्तर पर जबकि 11 पुलिस मुख्यालय स्तर पर चिन्हित किए गए हैं । सरकार ने इन माफियाओं को खत्म करने के साथ ही करीब 500 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का भी लक्ष्य रखा है । आइए देखते हैं लिस्ट में किस किसका नाम शामिल है–

बदन सिंह बद्दो

Mafia List UP

पश्चिमी यूपी का यह माफिया आजकल फरार चल रहा है । बद्दो के खिलाफ सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी हत्या,हत्या के प्रयास, वसूली,लूट,डकैती सहित विभिन्न संगीन अपराधों के 40 से अधिक मामले दर्ज हैं । साल 2019 से फरार चल रहा बदन यूपी के टॉप –25 माफियाओं की लिस्ट में शामिल है । बता दें कि उस पर 2.5 लाख का इनाम घोषित है ।

गब्बर सिंह

Mafia List UP

फिल्म शोले के गब्बर सिंह की तरह बहराइच के लोग आज भी गब्बर सिंह के नाम से खौफ खाते हैं । गब्बर सिंह के नाम से मशहूर देवेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य है । उस पर लूट,हत्या,प्रॉपर्टी हड़पने सहित विभिन्न मामलों में 56 मुकदमें दर्ज हैं । गब्बर सिंह पर 1 लाख का इनाम घोषित है ।

सुधाकर सिंह

Mafia List UP

सुल्तानपुर का रहने वाला सुधाकर सिंह शराब माफिया है । जेल में बंद सुधाकर सुल्तानपुर,प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों में शराब तस्करी करने वाला सबसे बड़ा माफिया है । बता दें कि 2022 में उसके शराब के अड्डों से करोड़ों रुपए की शराब पुलिस द्वारा जब्त की गई थी ।

गुड्डू सिंह

प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी गुड्डू सिंह बड़ा शराब माफिया है । संजय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह अभी जेल में है । बता दें कि पिछले साल पुलिस ने उसके अड्डों से करीब 12 करोड़ रुपए का शराब बनाने का केमिकल बरामद किया था । गुड्डू सिंह का नाम भी यूपी सरकार की माफिया सफाई अभियान लिस्ट में है ।

उधम सिंह

Mafia List UP

जिस दौलत को कमाने में करने पड़े पाप, उसी ने उजाड़ दिया ‘कुनबा’, जानिए कितनी थी अतीक अहमद के पास कुल दौलत

Daroga Kavi के नाम से मशहूर ये दरोगा साहेब की कविता सुन अपराधी हस्स हस्स के मर जाते हैं, आपभी सुनिए

मेरठ का रहने वाला उधम सिंह यूपी की टॉप –25 माफिया लिस्ट में शामिल है । मेरठ सहित आसपास के जिलों में उसका गैंग सक्रिय है जो कि रंगदारी,अपहरण,फिरौती, सुपारी लेकर हत्या आदि संगीन अपराधों को अंजाम देता है । फिलहाल उधम उन्नाव जेल में बंद है ।

बच्चा पासी

Mafia List UP

निहाल उर्फ बच्चा पासी D –46 गैंग का सदस्य है और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का खारसाज है । प्रयागराज का रहने वाला बच्चा पासी तब चर्चा में आया जब उसका नाम मुंबई के काला घोड़ा शूटआउट में आया । बच्चा पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

सुनील राठी

Mafia List UP

Mafia List UP- टॉप –25 माफिया लिस्ट में शुमार रहा सुनील राठी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माफियाओं में शामिल है । बागपत का रहने वाला सुनील मंडोली जेल में बंद है । सरकार किसी की भी रही हो राठी का वर्चस्व कायम रहा । बता दें कि सुनील राठी ने ही बागपत जेल में बंद रहते हुए मुन्ना बजरंगी की हत्या की थी ।

सपा बसपा के नेता भी लिस्ट में शामिल

हाजी इकबाल

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला सहारनपुर का रहने वाला खनन माफिया है । हाजी इकबाल पर गोमतीनगर थाने में कंपनी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं ।

जुगनू वालिया

आलमबाग का रहने वाला जुगनू वालिया मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है । फरार चल रहे जुगनू पर करीब 1 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं ।

बच्चू यादव

लखनऊ के कृष्णा नगर का रहने वाला बच्चू यादव फरार चल रहा है । उसके खिलाफ 25 मुकदमे दर्ज हैं । गांजा बेचने से लेकर बच्चू ने रंगदारी और लूट जैसे अपराध किए ।

अनुपम दुबे

बहुजन समाज पार्टी के नेता अनुपम दुबे पर करीब 41 मुकदमे दर्ज हैं । 1996 में अनुपम का नाम कन्नौज के गुरसहायगंज थाने के प्रभारी रामनिवास यादव की ट्रेन में हत्या कर देने पर चर्चा में आया था ।

रिजवान जहीर

बलरामपुर का रहने वाला रिजवान जहीर समाजवादी पार्टी का नेता और पूर्व सांसद है । रिजवान पर हत्या,बलवा सहित करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं ।

गोरखपुर के माफिया भी हैं लिस्ट में शामिल

राजन तिवारी

गोरखपुर के सहगौरा निवासी राजन तिवारी कुख्यात रहे श्री प्रकाश शुक्ल का साथी रह चुका है । राजन तिवारी यूपी ही नहीं बल्कि बिहार में भी अच्छी खासी पैठ रखता है और वह बिहार से 2 बार विधायक रह चुका है । वह बीजेपी और बसपा का सदस्य भी रह चुका है ।

विनोद उपाध्याय

गोरखपुर के रहने वाले विनोद उपाध्याय पर करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं । उसपर विभिन्न थानों में रंगदारी, वसूली, हत्या का प्रयास सहित कई धाराओं में अपराध पंजीकृत है ।

लिस्ट में इन माफियाओं के नाम भी शामिल

Mafia List UP, उत्तर प्रदेश सरकार एवम प्रशासन द्वारा तैयार की गई माफियाओं की लिस्ट में ऊपर दिए गए नामों के अलावा भी कई बड़े नाम शामिल हैं । इन नामों में मुख्तार अंसारी,ब्रजेश सिंह,सुभाष ठाकुर,बबलू श्रीवास्तव, त्रिभुवन सिंह,खान मुबारक,सलीम सोहराब, लउमेश रॉय, कुंटू सिंह,संजीव माहेश्वरी, मुनीर जैसे माफिया शामिल हैं ।

Recent Posts