

indian navy recruitment 2022
indian navy recruitment 2022: बहुत लोगों का सपना होता नौसेना में जाकर अपनी सेवा देने का पर कई बार लोगों को अवसर नहीं मिल पाता, अगर आप भी ऐसा कोई सपना रखते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है कि आप नौसेना में अप्लाई कर नियुक्ति ले सकते हैं क्योंकि नौसेना ने बड़े स्तर पर वैकेन्सी निकाली हुई है जिसके बारे में मैं आप सभी को बताने वाला हूँ।
इस पोस्ट में
indian navy recruitment 2022 एक बहुत बड़ी टीम है जिसमे अनेकों पद हैं अतः पहले यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि आखिर किन पदों पर वैकेन्सी निकली हुई है तो आपको बता दें कि यह वैकेन्सी सिविलियन्स कार्मिक पद हेतु है जो ग्रुप सी के अंतर्गत आता है।
विज्ञप्ति के अनुसार कुल 1531 पदों पर नियुक्ति होनी है,पद अधिक होने से चयन के अवसर ज्यादा हैं अतः आप आवेदन कर सकते हैं।
अब थोड़ा आयु सम्बन्धी नियमों को भी समझ लेते हैं,विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिये,अगर आपकी आयु इस अवधि के बीच है तो आप आवेदन का यह मानक पूरा करते हैं।
अब बात आती है शैक्षणिक योग्यता कि तो बता दे की यह कहा गया है कि अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक अथवा समकक्ष डिग्रीधारक हो,अभ्यर्थी ने मैकेनिक या समकक्ष योग्यता के साथ सेना,नौसेना और वायु सेना की समुचित तकनीकी शाखा में दो वर्ष की नियमित सेवा पूरी की हो,अर्थात कार्य का अनुभव भी अनिवार्य किया गया है।
चयन का प्रोसेस क्या होगा इस पर भी विस्तृत प्रकाश पड़ना आवश्यक है,उक्त पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा जो 100 अंकों की वस्तीनिष्ठ परीक्षा होगी,इसमें किस प्रकार के प्रश्न पूंछे जायेंगे इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया है,अभ्यर्थी विज्ञापन से इसे समझ सकते हैं।
जब एक पियकड़ माईक पर बोलने लगा, हेलो Baba Yogi Adityanath सुन रहे हो उसको लगा उधर से yogi जी बोलेंगे
लंबी छुट्टी पाने के लिए महिला ने किया झूठी प्रेग्नेंसी का नाटक, लगाया लिया फेक बेबी बंप
अगर आप इन वैकेन्सी में indian navy recruitment 2022 अपनी किस्मत को आजमाना चाहते हैं तो आप को आवेदन करना चाहिये,आवेदन करने हेतु आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा और वहीं से अपना आवेदन सबमिट करना होगा, आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2022 है अतः इस तिथि से पूर्व ही आपको आवेदन कर देना चाहिये।