Ias Sanjay Popli: आईएएस के घर से 12 किलो सोना सहित 3.5 लाख कैश बरामद, रेड के दौरान बेटे की हुई मौत

Published by
Ias Sanjay Popli

Ias Sanjay Popli: पंजाब के आईएएस अधिकारी संजय पोपली को भ्रष्टाचार के आरोप में पंजाब विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया । शनिवार को विजिलेंस टीम ने आईएएस के सरकारी आवास पर छापा मारकर करीब 12 किलो सोना, 3 किलो चांदी, 4 आईफोन, स्मार्टवॉच और 3.5 लाख कैश बरामद किया है । हालांकि इसी दौरान आईएएस संजय पोपली के इकलौते बेटे कार्तिक पोपली की सर पर गोली लगने से मौत हो गयी ।

जहां Ias Sanjay Popli के बेटे की हुई मौत का आरोप जांच करने घर आई विजिलेंस टीम पर लगा रहे हैं वहीं विजिलेंस टीम और सूबे की पुलिस के मुताबिक संजय पोपली के बेटे ने विजिलेंस टीम की मौजूदगी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है । बता दें कि गिरफ्तार आईएएस संजय पोपली पर एक सीवरेज प्रोजेक्ट की निविदा में ठेकेदार से 7 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है ।

शनिवार को जांच करने विजिलेंस टीम पहुंची थी आईएएस के आवास पर

Ias Sanjay Popli

पंजाब विजिलेंस टीम के अधिकारी शनिवार को भृष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार Ias Sanjay Popli के आवास पर छापा मारने पहुंचे थे। टीम सुबह 9 बजे आईएएस के आवास पर पहुंची थी । इस वक्त उनके साथ पूछताछ में बताए गए सामान की रिकवरी के लिए आरोपी आईएएस भी साथ में थे । विजिलेंस टीम ने घर मे छापामारी करते हुए स्टोररूम से 1 किलो की सोने की 9 ईंटे, सोने के ही करीब 3 किलो के 49 बिस्कुट , करीब साढ़े तीन सौ ग्राम के 12 सोने के सिक्के, 3.5 लाख कैश, 1-1 किलो की चांदी की 3 ईंटे , चांदी के 10-10 ग्राम के 18 सिक्के, 4 आइफोन और 2 सैमसंग की स्मार्टवॉच बरामद हुई थीं ।

यही नहीं आईएएस के आवास से कई दस्तावेज भी विजिलेंस टीम को प्राप्त हुए थे जिनके अनुसार आईएएस की चंडीगढ़ और उसके आसपास प्रोपर्टी हैं । बता दें कि संजय पोपली पर अवैध रूप से कारतूस रखने पर भी उनपर विजिलेंस टीम ने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था ।

Ias Sanjay Popli रिश्वत मांगते हुए पकड़े गए थे

Ias Sanjay Popli

बता दें कि Ias Sanjay Popli पर एक ठेकेदार ने आरोप लगाते हुए 7 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था । बता दें कि नवांशहर में 7.30 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट से बनने वाले सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गईं थीं । हरियाणा के करनाल शहर के ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि आईएएस संजय पोपली ने उनसे इस प्रोजेक्ट के बदले 1 फीसदी ( करीब 7 लाख रुपये) कमीशन मांगा था ।

यही नहीं आईएएस द्वारा कमीशन मांगने की रिकॉर्डिंग भी ठेकेदार ने कर ली थी और रिकार्डिंग के माध्यम से भ्रष्टाचार की शिकायत सी एम हेल्पलाइन पर की थी । भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद आईएएस संजय पोपली को उनके एक साथी संदीप वत्स के साथ जालंधर से पंजाब की विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया था । पूछताछ में आईएएस ने कई सम्पत्तियों का खुलासा किया था जिसकी रिकवरी के लिए विजिलेंस टीम शनिवार को उनके सरकारी आवास पर पहुंची थी ।

विजिलेंस टीम की मौजूदगी में आईएएस के बेटे की हुई मौत

जानकारी के अनुसार जब विजिलेंस टीम आईएएस संजय पोपली के सरकारी आवास में छानबीन कर रही थी उसी वक्त आईएएस के इकलौते बेटे कार्तिक पोपली ने चंडीगढ़ सेक्टर 11 A के कोठी नम्बर 520 के ऊपरी मंजिल पर पिस्टल से खुद को गोली मार ली । हालांकि आईएएस संजय पोपली का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है ।

उन्होंने कहा कि मेरे सामने मेरे बेटे को गोली मारी गयी है । उन्होंने कहा कि मैं इसका चश्मदीद गवाह हूँ । उन्होंने आरोप लगाया कि विजिलेंस टीम ने मुझे नीचे एक कमरे में बन्द कर दिया और कार्तिक को ऊपर की मंजिल पर पूछताछ के लिए ले गयी। थोड़ी ही देर बाद गोली चलने की आवाज आई ।

एक कुली रेलवे के Free Wi Fi में पढ़कर बन गया IAS Officer

Ratan Tata का जवाब नहीं, हवा में खराब हो गया था प्लेन का Engine, जानिए इनके बारे में

आईएएस के परिवार ने कहा- हत्या की गई

वहीं आईएएस संजय पोपली की पत्नी ने आरोप लगाते हुए इसे पंजाब सरकार की करतूत बताया है. उन्होंने कहा पंजाब सरकार की मिलीभगत से विजिलेंस टीम ने उनके बेटे को प्रताड़ित किया और मार डाला । उन्होंने कहा कि उनकी घरेलू सहायिका को भी सबूत देने के लिए प्रताड़ित किया । उन्होंने पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दबाव से विजिलेंस टीम और डी एस पी मिलकर लोगों को मार रहे हैं ।

Recent Posts