IAS Ravindra Kumar Mandar: बचपन में जल की समस्या को देखने वाले DM ने बनवा दिये 900 से अधिक तालाब, देखिए कौन है यह जिलाधिकारी जिनकी हर तरफ हो रही है चर्चा

Published by
IAS Ravindra Kumar Mandar

IAS Ravindra Kumar Mandar: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत जिला अधिकारी का पद बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी वाला पद है इस पद पर आने की चाहत बहुत लोगों में होती है और बहुत से लोग इस पद को ग्रहण करने से पहले बहुत से वादे और संकल्प भी लेते हैं तथा बड़ी-बड़ी बातें भी करते हैं लेकिन पद पाने के बाद सभी लोग उद्देश्य भूल जाते हैं लेकिन ऐसे में कुछ उदाहरण ऐसे भी होते हैं, जो पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही जिलाधिकारी के बारे में बताने वाले हैं जिसने अपने संकल्प को लेकर पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा प्रस्तुत की और अपने क्षेत्र में 900 से अधिक तालाब बनवाकर जल संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कौन है यह जिलाधिकारी जिन्होंने ली जल संरक्षण की जिम्मेदारी

रामपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार

सबसे पहले हम आपको जिलाधिकारी के बारे में बताना चाहते हैं जिसने जल संरक्षण का जिम्मा अपने कंधों पर लिया हुआ है आपको बता दें कि यह रामपुर के जिलाधिकारी IAS Ravindra Kumar Mandar है आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि रविंद्र कुमार को जिला अधिकारी को कार्यभार मात्र 1 वर्ष पूर्व 2021 में प्राप्त हुआ है ,इतनी कम अवधि में इन्होंने जो कार्य कर दिखाया वह वास्तव में समाज के लिए एक प्रेरणा है तथा तारीफ के काबिल है। उन्होंने इस अवधि में क्या कार्य किए हैं इसके बारे में इसी आर्टिकल में आकर विस्तार से बताया गया है।

IAS Ravindra Kumar Mandar ने क्यों ली जल जल संरक्षण की जिम्मेदारी

IAS Ravindra Kumar Mandar

आमतौर पर सभी अधिकारी किंकर्तव्यविमूढ़ हो जाते हैं और भ्रष्टाचारी हो जाते हैं ऐसे में रविंद्र कुमार जैसे कुछ लोग इमानदारी के मार्ग पर चलते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं,प्रश्न यह है कि आखिर रविंद्र कुमार ने जल संरक्षण को इतना महत्व क्यों दिया।
आपको बता दें कि इनकी माता बिलासी देवी बचपन में 1 किलोमीटर दूर से पानी लाया करती थी ऐसे स्मृतियां रविंद्र कुमार को आज तक है और उसी समय रविंद्र कुमार का यह संकल्प था कि जब भी वह सक्षम स्थिति में होंगे वह जल संरक्षण का कार्य करेंगे और अपने उसे संकल्प को लेकर के आज रविंद्र कुमार अपने कार्य क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

बनवाये 900 से अधिक तालाब

IAS Ravindra Kumar Mandar

आपको बता दें कि अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में ही रविंद्र कुमार ने सारे रिकॉर्ड तो को ध्वस्त करते हुए अपने क्षेत्र में 900 से अधिक तालाब बनवा दिए, इनमें से लगभग 200 तालाब ऐसे हैं जिन से कब्जा हटवाया गया है, जबकि अन्य तालाबों हैं जिनका जीर्णोद्धार करवाया गया है तथा कुछ तालाब नए भी बनवाए गए हैं।
आपको बता दें कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत सबसे पहला अमृत सरोवर भी रामपुर क्षेत्र में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार में ही बनवाया है।

नदियों का कर रहे हैं जीर्णोधार

आपको बता दें कि रविंद्र कुमार सिर्फ और सिर्फ तालाबों पर ही कार्य नहीं कर रहे हैं बल्कि इसके अलावा वह नदी संरक्षण पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं, बता दें कि वह बल्लाह और सजनी नामक नदी पर वह इस समय खास कार्य कर रहे हैं और विभिन्न नदियों पर डैम आदि बनाने का कार्य भी काफी तेजी से जारी है।

IAS Ravindra Kumar Mandar


इस प्रकार रविंद्र कुमार वास्तव में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र को एक अनमोल धरोहर जल प्रदान कर रहे हैं और भविष्य की पीढ़ी के लिए जल को संरक्षित कर रहे हैं,उनका यह कार्य प्रशंसा का पात्र तो है ही है साथ ही साथ यह अनुकरणीय भी है। अन्य जिलाधिकारियों को इसका अनुकरण करना चाहिए और अपने क्षेत्र को हरा-भरा रखने का प्रयास करना चाहिए।

40,000 से अधिक लोगों को दे रहे रोजगार

IAS Ravindra Kumar Mandar

आपको बता दें कि जब रविंद्र कुमार ने जल संरक्षण की मुहिम को छेड़ा तो उसमें उन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 40000 लोगों को रोजगार भी दिया,आप समझ सकते हैं कि जब समाज का कोई एक व्यक्ति किसी उद्देश्य को लेकर के बाहर निकलता है और उस पर ईमानदारी के साथ कार्य करता है तो उस व्यक्ति के साथ-साथ उसके आसपास के सभी लोगों का भी विकास होना शुरू हो जाता है,इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है रविंद्र कुमार का जल संरक्षण अभियान जिसके तहत लगभग 40000 लोगों को रोजगार मिला हुआ है अगर हर कोई एक मिशन पर निकले तो शायद इस देश में कोई बेरोजगार ना रह जाए।

बिहार में शराब बंदी पर ऐसा गाना गाया इन्होंने कि सुन कर मजा आ गया 🤣🤣

गिफ्ट देने आया फैन तो Salman Khan ने की बदतमीजी, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

क्षेत्र में ऊपर आया पानी का स्तर, क्षेत्र में फैली खुशहाली और हरियाली

IAS Ravindra Kumar Mandar

आपको बता दें कि रIAS Ravindra Kumar Mandar के सिर्फ 1 वर्ष के कार्य का परिणाम कुछ इस तरीके से निकल कर सामने आ रहा है कि उनकी क्षेत्र में 900 से अधिक तालाब बन चुके हैं जो पूर्णतः जल से भरे हुए हैं इसके अलावा क्षेत्र में जल स्तर लगभग 5 मीटर ऊपर आ गया है संभव है कि आपको यह बात महत्वपूर्ण नहीं लग रही होगी लेकिन जो कृषि प्रधान क्षेत्र हैं वह लोग इस बात को भलीभांति समझ रहे होंगे कि किसी भी क्षेत्र में जल स्तर 5 मीटर ऊपर आने का अर्थ क्या होता है और यह कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है। बहरहाल जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे हमे जरूर बतायें।

Recent Posts