Holi 2023 Uttar Pradesh Bijnor Holi viral video : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Video of throwing balloons at women goes viral) में दिख रही पीड़ित महिलाएं मुस्लिम लग रही हैं। कई लोगों का आरोप लगाया है कि आरोपी युवकों ने इसलिए भी होली के नाम पर बेहूदगी की सारी हदें पार कर दीं थीं।
इस पोस्ट में
(Image Source: social media)
होली की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के बिजनौर के धामपुर (Bijnor Viral Video) से वायरल हुए एक वीडियो में पुरुषों के एक समूह को सड़क से गुजर रही महिलाओं (Miscreants throw colour at women) पर रंग भरे गुब्बारे फेंकते हुए देखा जा सकता है। दोनों पीड़ित महिलाएं कथित तौर पर, एक माँ बेटी की जोड़ी है और दोनों ने बुर्का पहन रखा है। ये पुरुष तब भी नहीं रुके जब महिलाएं अपने हाथों से चेहरे को ढंकने की कोशिश करती हैं और उनमें से एक अपने ऊपर फेंके गए पानी के गुब्बारों के गिरा देती है।
ये लोग इन महिलाओं के अलावा उस रास्ते से गुजरने वाले और होली खेलने से मना करने वाले राहगीरों जैसे बाइक सवारों और अन्य लोगों को भी निशाना बनाते रहते हैं।
वीडियो (Uttar Pradesh Bijnor holi viral video) में सड़क पर होली मना रहे युवकों का समूह रास्ते से गुजर रही महिलाओं को देखकर युवक उग्र होकर महिलाओं पर ताबड़तोड़ गुब्बारे मारना शुरू करते हैं। वो लडके जिस तरीके से उन महिलाओं को निशाना बना रहे हैं उसे देखकर साफ महसूस हो जाता है कि वो होली खेलने के नाम पर केवल अपनी खुन्नस निकाल रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम (Video of throwing balloons at women goes viral) पर कई लोगों ने इस बदतमीजी वाले वीडियो शेयर कर युवकों के रवैये पर गुस्सा जाहिर किया है।
परेशान हो गई महिलाएं महिलाओं में से एक अपनी चप्पल निकालती है और अपने हाथ में पकड़ कर वहां से जल्दी निकलने का प्रयास करती है। उपद्रवी लडके अज्ञात महिलाओं पर रंग लगाने का आनंद लेते हैं, स्पष्ट रूप से बड़े समूह में महिलाओं पर हंसते हुए सुना जा सकता है। इनमें से एक लडके ने इस वीडियो को शूट किया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साफ तौर पर बहादुरी की सड़ी-गली हरकत पर गर्व करते हुए अपलोड भी किया।
कई लोगों ने यह दावा किया है कि ये वीडियो सबसे पहले mr__.prashant नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया था. और कैप्शन में लिखा था,
“सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।”
वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रही बदतमीजी वायरल होने के बाद इसे डिलीट किया गया है। किंतु अब इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है और लोग इन सभी लड़कों के सामने एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।
ट्विटर यूजर उवैद मुअज्जम ने बताया कि वीडियो बिजनौर (Bijnor Viral Video) का है। उन्होंने बिजनौर पुलिस (Bijnor police) को टैग कर आरोपी युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सबक सिखाने की मांग की है।
“यह वीडियो बिजनौर के कस्बा धामपुर के भगत सिंह चौराहे का है जहां होली खेलते समय के दौरान बुर्के में जा रही मां-बेटी को परेशान किया गया और उन पर लगातार रंग भरे गुब्बारे फेंके गए। इस वीडियो को प्रशांत नामक युवक ने ” सभी को होली की शुभकामनाएं” कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।”
इन्ही सब अराजकतत्वों की वजह से देश का माहौल और छवि दोनों ख़राब होते है ऐसे लोगों को सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए जो बहन बेटी की इज़्ज़त करना नहीं जानते ।
हिन्दू धर्म में किसी के साथ भी इस तरह का अमानवीकरण करके त्यौहार मनाने की परम्परा नहीं है! यह लोग हिंदू कथापि नहीं हो सकते हैं…
Manish Kashyap की गिरफ्तारी के बाद भड़के समर्थक क्या बोल रहे हैं
हर रंग के Helmet का होता है अलग–अलग इस्तेमाल; जानिए कौन पहनता है किस रंग का हेलमेट
राजेश साहू लिखते हैं,
“इसे ही बदतमीजी कहते हैं. लेकिन मुझे पता है, धर्म के नाम पर अभी लोग इसका बचाव करेंगे. सिर्फ इतना सोच कर देखिए की अगर ये महिलाएं आपके घर की होतीं तो क्या होता?”
जाकिर ने जो वीडियो डाला उसमें युवक चौराहे से गुजर रहे हर व्यक्ति के साथ इसी तरह की बेहूदगी करते देखे जा सकते हैं.
कई लोगों ने कहा है कि होली रंगों और भाईचारे का त्योहार है, लेकिन ऐसे लोगों की वजह से ही ये त्योहार बदनाम होता है.
ये जानकारी बिजनौर पुलिस तक पहुंची तो उसने उवेद मुअज्जम के ट्वीट पर रिप्लाई कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बिजनौर पुलिस ने अब मामले का संज्ञान लेते हुए जवाब में ट्वीट कर कहा कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने आगे यह भी कहा है कि उसके साइबर सेल को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने लिखा,
‘थाना प्रभारी धामपुर व साइबर सेल को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है.’