Biggest Lottery Winner
Biggest Lottery Winner: कहते हैं कि इंसान बड़ा नहीं होता बल्कि उसका समय बड़ा होता है । यदि समय अच्छा चल रहा तो इंसान आसमान में कुलांचे भरता है पर समय बदलते ही एक झटके में वही इंसान जमीन पर नजर आता है । कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब वाकया एक शख्स के साथ भी हुआ। जब तक वक्त उसके साथ रहा उसकी गिनती करोड़पतियों में होती थी पर अपनी ही गलतियों से शख्स देखते ही देखते न सिर्फ कंगाल हो गया बल्कि अब दाने दाने का भी मोहताज है । आइए जानते हैं पूरा मामला–
इस पोस्ट में
दरअसल जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं वो ब्रिटेन का रहने वाला है । ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन मैगिनिज नाम के शख्स ने लॉटरी से बेशुमार दौलत इकट्ठी तो कर ली पर उसका कैसे इस्तेमाल करना है वह ये भूल गया । रिपोर्ट के मुताबिक जॉन ने 1997 में लॉटरी से 100 करोड़ की भारी भरकम रकम जीती थी। इससे पहले शख्स के पास बस रोजमर्रा का खर्च चलाने लायक पैसा होता था।
Shivansh Prajapati, ये बच्चा तो Google है
कहते हैं इंसान दौलत तो कमा लेता है पर उसे कैसे और कहां खर्च करना है इसे हर कोई नहीं सीख पाता । 100 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम को संभालना भी आसान काम नहीं है । ब्रिटेन के रहने वाले जॉन मैग्नीज के साथ भी यही हुआ और लॉटरी में जीती दौलतको जॉन ने अनाप शनाप तरीके से खर्च करना शुरू कर दिया । जॉन ने इस दौलत से न सिर्फ खुद की लाइफ को लक्जरी किया बल्कि अपने तमाम जरूरी और गैरजरूरी शौक भी पूरे कर डाले ।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन ने लॉटरी से कमाई 100 करोड़ की दौलत को खुले हाथों से खर्च करना शुरू कर दिया। उसने न सिर्फ लक्जरी ब्रांड की कारें बीएमडब्ल्यू,मर्सिडीज आदि खरीदी बल्कि कई लक्जरी होटलों में ठहरा और पार्टियां भी की। यही नहीं शख्स के हाथ में जब पैसे थे तो उसने अपने तमाम शौक के अलावा अपने फेवरेट डेस्टिनेशंस में भी घूमा और जमकर खर्च किया । इसके अलावा जॉन ने अपने करीबियों और दोस्तों को भी महंगी ट्रीट दीं और उनपर भी जमकर पैसे लुटाए ।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन मैग्निज नाम के शख्स ने अपने रहने के लिए एक आलीशान फ्लैट भी खरीदा जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपए थी । इसके अलावा उसने लॉटरी की तमाम रकम लक्जरी शॉपिंग में खर्च कर दिए ।
ब्रिटेन के रहने वाले जॉन मैंगनीज ने ‘द सन ’ से बात करते हुए बताया कि 100 करोड़ की लॉटरी में जीती हुई रकम उसकी कब खर्च हो गई उसे इसका अहसास ही नहीं हुआ । शख्स ने बताया कि अब वो अपनी पूरी रकम खर्च कर चुका है और उसके पास इतने भी पैसे नहीं बचे कि वह अपने शॉपिंग बिल्स भी भर सके । शख्स ने कहा कि अब वह पाई पाई का मोहताज हो गया है । बता दें कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब एकाएक आई बड़ी रकम को किसी ने यूं ही खर्च कर डाला हो । लॉटरी जीतने वाले कई लोगों के साथ इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं ।