Categories: Viral News

Healthy Marriage Tips: शादी करने से पहले जान लें ये खास बातें, शादीशुदा जीवन में आएंगी काम

Healthy Marriage Tips

Healthy Marriage Tips: एक्सपर्ट का मानना है कि शादी से पहले लड़का-लड़की को एक-दूसरे को अच्छे से समझ लेना चाहिए. कई बार आपसी समझ और अंडस्टेंडिंग की कमी के वजह से रिलेशन में खटाश आने लगती है. जो लड़कियां शादी करने जा रही हैं वह कुछ बातों को समझकर बहुत ही आसानी से मैरिड लाइफ को खुशनुमा बना सकती हैं.

  • शादी से पहले एक-दूसरे को समझना बहुत ही ज्यादा जरूरी है
  • शादी के बाद कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए
Healthy Marriage Tips

आज के समय में लड़का और लड़की शादी से पहले एक-दूसरे को काफी ज्यादा समय देते हैं ताकि वह एक-दूसरे को समझ भी सकें. शादी से पहले पसंद-नापसंद, अच्छाइयां, बुराइयां, कमियां, खुबिया, सोच आदि के बारे में अगर कोई अच्छे समझ लेता है तो शादी के बाद मैरिड लाइफ बहुत अच्छे से चलती रहती है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी से कितना प्यार करते हैं. एक-दूसरे को डेट करना और साथ रहना, दोनों ही बहुत अलग-अलग बात हैं. शादी के लिए बहुत सारी सारी चीजें और उनकी समझ होनी आवश्यक है.

हर लड़की अपने रिश्ते को चलाने के लिए कई लोगो से सजेशन लेती है और उनसे सीखती है कि शादी के बाद मैरिड लाइफ को किस तरह से मैनेज किया जाता है. अगर कोई लड़की शादी करने जा रही है तो उसको नीचे बताए हुए रिलेशनशिप टिप्स का खासा ख्याल रखना चाहिए जिससे शादी के बाद मैरिड लाइफ में काफी ज्यादा मदद भी मिलेगी.

1. मंगेतर से बात करें

Healthy Marriage Tips

अगर किसी लड़की को कोई समस्या है तो उसे मन में रखने की बजाय अपने मंगेतर से उस बारे में बात करना चाहिए. हर बात को पूरी तरह से क्लियर कर लेना ही हमेशा सही रहता है. मानकर चलें अगर आपके मन में कोई दुविधा है और अगर आप उस बारे में बात नहीं करेंगी तो शादी के बाद और भी ज्यादा दुविधा में रहेंगी. ऐसा करने से हो सकता है शादी के बाद रिश्ते में काफी ज्यादा समस्याएं आने लगें. इसलिए कोशिश करें कि अगर कोई भी दुविधा है तो उस बारे में बात करें.

2. बच्चों के साथ साथ पति को भी दें अहमियत

Healthy Marriage Tips

कई रिलेशन में देखा गया है कि शादी के बाद जब बच्चे होते हैं तो लड़की का ध्यान अपने बच्चे की तरफ अधिक हो जाता है. मगर एक्सपर्ट का मानना है कि हेल्दी रिलेशन के लिए दोनों को बराबर अहमियत देना बहुत जरूरी है. इसलिए बच्चे होने के बाद भी पति को उसी प्रकार अहमियत दें जैसा शादी के पहले देती थीं. बच्चे जैसा देखते हैं, आगे चलकर वे वैसा ही करते भी हैं. इसलिए बच्चे आगे चलकर ऐसा ना करें इसके लिए अपने बच्चे और पति के बीच अच्छा बैलेंस बनाकर रखें.

3. हार-जीत की भावना बिल्कुल ना रखें

Healthy Marriage Tips

शादी के बाद कपल्स के बीच लड़ाई-झगड़े और मनमुटाव होना बहुत ही आम बात हैं. मगर, अगर किसी मनमुटाव में जीत-हार के कारण मतभेद पैदा हो जाते हैं तो रिश्ते में खटाश और बढ़ती जाती है. इसलिए हमेशा हार-जीत की भावना से दूर रहें और किसी भी झगड़े को ठीक तरह तुरंत ही सुलझा ले.

4. डेट पर जाएं शादी के बाद भी

Healthy Marriage Tips

कई बार देखा गया है कि कपल्स समय ना मिलने के कारण कहीं आउटिंग या डिनर पर नहीं जा पाते है. ऐसा करने से उनकी लव-लाइफ में प्यार और भी कम हो सकता है इसलिए समय मिलने पर हसबैंड के साथ डेट पर भी जरूर से जाएं. अगर संभव हो तो समय निकालकर हसबैंड की पसंद का खाना भी बनाएं.

पैर में चप्पल तक नही, घूम घूम कर भगवान की फोटो बेचते हैं, और हूबहू कुमार सानू की आवाज में गाते हैं

बच्ची ने कहा- PM Narendra Modi लोकसभा में नौकरी, क्या आप जानते हैं..?

5. हर सुबह नई सुबह जैसी लगे

Healthy Marriage Tips

गुड मॉर्निंग, गुड नाइट जैसे शब्द शादी के बाद भी आपके रिश्ते में हमेशा प्यार की मिठास घोल देते हैं. हो सकता है आप दोनों की पिछली रात ही फाइट हुई हो और अगर आप खुद हसबैंड को सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग विश करेंगी तो निश्चित ही सामने वाले का गुस्सा कम होकर खत्म भी हो जाएगा. ऑफिस जाते समय बॉय बोलना, हग करना आदि चीजों से रिलेशन में अच्छी पॉजिटिविटी आती है.

6. एक-दूसरे को थोड़ा स्पेस भी दें

Healthy Marriage Tips

किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे को स्पेस देना थोड़ा जरूरी हो जाता है. अगर आपके हसबैंड कहीं पर जॉब करते हैं और अगर आप उन्हें फ्रेंड्स या कलिग्स के साथ बाहर जाने के लिए स्पेस नहीं देंगी तो उन्हें काफी ज्यादा घुटने महसूस होने लगेगी. इसलिए हमेशा एक-दूसरे को थोड़ी स्पेस दें अवश्य दे. 

यह ख़बर आपने पढ़ी है हमारी हिंदी वेबसाइट भारत एक नई सोच पर ऐसी ही और खबरों और जानकारी के लिए फ़ॉलो करे हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts