क्यों मनाया जाता है Happy Brothers Day और कहाँ से हुई इसकी शुरुआत, कैसे खास हो सकता है, आपका Brother’s Day…पढ़िये पूरी ख़बर

Published by
Happy Brothers Day

Happy Brothers Day: भारत की संस्कृति ऐसी है, कि यह हर उस चीज को स्वीकार कर लेती है जो जरा सा भी उपयोग की होती है,आज पूरी दुनिया सहित भारत में भी ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है ,भले यह भारतीय संस्कृति अथवा भारतीय त्यौहारों का हिस्सा नहीं है लेकिन इसको मनाने का जो उत्साह व अंदाज़ भारतीयों में है वह शायद ही कहीं और देखने को मिले…..ऐसे में यह पड़ताल जरूरी है कि आख़िर यह दिन क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कैसे हुई,तो हम आपको बताते हैं आप हमारे साथ अंत तक बने रहें।

क्यों मनाया जाता है यह त्यौहार

Happy Brothers Day

दुनिया मे सभी रिश्तो की तरह भाई का रिश्ता भी बहुत खास और मधुर है अतः इस रिश्ते को भी यह एहसास होना चाहिये कि इस रिश्ते की भी लोगों की नज़र में कुछ अहमियत है,बस दो भाइयों अथवा भाई और बहन के बीच की प्रगाढ़ता और रिश्ते की अहमियत को साबित करने के लिये या यूँ कहें कि प्रदर्शित करने के लिये यह त्यौहार मनाया जाता है,आज का दिन भाइयों को समर्पित रहता है,लोग अपने भाइयों को बधाई देते हैं और मिठाई खिलाते हैं।

कहाँ से शुरू हुआ यह Happy Brothers Day

Happy Brothers Day

वजह तो आप जान गये अब आपको इस ब्रदर्स डे मनाने की वजह से अवगत कराते हैं आपको बता दें कि ब्रदर्स डे की शुरुवात संयुक्त राज्य अमेरिका से 24 मई 2005 को हुई थी और तभी से यह त्यौहार पूरी दुनिया मे मनाया जाता है कहा जाता है कि सबसे पहले अलबामा के. सी. डेनियल रोड्स ने मूल रूप से छुट्टी और संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया था और तभी से यह प्रचलन में आया और आज पूरी दुनिया मे धूम धाम से मनाया जाता है।

कैसे करे अपना ब्रदर्स डे ख़ास

Happy Brothers Day

अब हम आपको वह टिप्स बताते हैं जिनके द्वारा आप अपने ब्रदर्स डे को ख़ास बना सकते हैं ,आपको सबसे पहले तो अपने भाई को बधाई देना चाहिये,उसे तोहफे देने चाहिये और उसके साथ कहीं घूमने और खाना खाने जाना चाहिये, इसके अलावा इस दिन को शेर-ओ-शायरी से भी खूब सूरत बनाया जा सकता है…हम आपको कुछ ऐसी ही शायरी बता रहे हैं तो आप आज के दिन बोल सकते हैं…

तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं |

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता

इसके अलावा आप यह भी कह सकते हैं कि…..

पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं |

कुछ लोग तो अपना प्यार इस तरह भी ज़ाहिर करते हैं…

मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं

यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे

अगर आपके पास है 1 रुपए का यह सिक्का, तो बदल देगा आपकी किस्मत, जानिए कैसे

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,

“दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं”

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।”

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना.

Happy Brothers Day

तो यह कुछ शायरी हैं जिनको बोलकर आप अपने भाई को खुश कर सकते हैं और इस दिन को ख़ास बना सकते हैं,बाकी और भी बहुत सारे तरीके हो सकते हैं अतः अगर आपके मन मे भी कोई ख़ास आइडिया है तो आप हमसे साझा जरूर करें।

Recent Posts