Cheapest Currency in The World: इन देशों में भारतीय रुपये का है जलवा, सस्ते में कर आइये विदेश यात्रा

Published by
Cheapest Currency in The World

Cheapest Currency in The World: हाल ही में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अपने निम्नतम स्तर पर गिर चुका है । जहां 1 डॉलर के मुकाबले रुपया 80 तक जा पहुंचा है वहीं डॉलर करेंसी वाले देशों में भारतीय लोगों का घूमना फिरना भी महंगा हो गया है । पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया मे कई देश ऐसे भी हैं जहां भारतीय रुपये की सेहत काफी अच्छी है और इन देशों में आप बहुत सस्ते में घूम फिर सकते हैं ।

जहां अमेरिका और यूरोप सहित अन्य पश्चिमी मुल्कों में भारतीय लोगों के लिए यात्रायें करना काफी महंगा पड़ता है क्योंकि डॉलर और यूरो के मुकाबले भारतीय रुपया कहीं निचले पायदान पर है तो वही कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आप मात्र कुछ सौ रुपये लेकर भी मजे से छुट्टियां बिता सकते हैं । आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां न सिर्फ भारतीय रुपया बेहद मजबूत स्थिति में है वहीं आप बेहद सस्ते में इन देशों की यात्राएं कर सकते हैं।

इंडोनेशिया

Cheapest Currency in The World

इंडोनेशिया एशियाई मुल्क है और यहां दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है पर इसी देश मे बहुत से प्राचीन बौद्ध और हिन्दू मन्दिर भी स्थित हैं । प्राकृतिक रूप से समृद्ध इस देश मे टूरिज्म एक अच्छा ऑप्शन है और भारतीय लोगों को यह काफी सस्ता भी पड़ता है । बता दें कि इस देश की मुद्रा इंडोनेशियाई रुपिया है और यहां एक भारतीय रुपये की कीमत 188.11 इंडोनेशियाई रुपिया के बराबर है । यदि आपके पास 100 रुपये हैं तो इस देश मे ये 18 हजार 811 रुपये के बराबर हैं ।

वियतनाम

Cheapest Currency in The World

दक्षिण एशिया में स्थित वियतनाम प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे हुए हैं । भारतीय लोगों के लिए यहां पर्यटन के लिए बहुत सी खूबसूरत डेस्टिनेशन मौजूद हैं । साथ मे सोने पे सुहागा ये है कि भारतीय रुपये की तुलना में यहां की मुद्रा डोंग काफी निचले स्तर पर है । एक भारतीय रुपये के बराबर 294.21 वियतनामी डोंग हैं । ऐसे में यदि आपके पास 100 रुपये हैं तो इस देश मे यह 29 हजार 421 डोंग के बराबर होंगे जिससे आप इस देश के बेहतरीन स्पॉट्स,कल्चर, बीच और फ़ूड को एन्जॉय कर सकते हैं।

लाओस

Cheapest Currency in The World

खूबसूरत गांवो और झरनों के लिए फेमस यह देश बहुत सी प्राकृतिक सम्पदाओं को समेटे हुए है । लाओस की करेंसी का नाम कीप है और यहां 1 भारतीय रुपया करीब 188 कीप के बराबर है । ऐसे में यहां भारत के 100 रुपये 18 हजार 864 रुपये के बराबर मूल्य रखते हैं । ऐसे में यदि आप इस देश की खूबसूरती को अपनी आंखों से निहारना चाहते हैं तो बिना पैसे की टेंशन लिए बस फटाफट बैग पैक करिए और निकल पड़िए लाओस की यात्रा पर ।

दक्षिण कोरिया

Cheapest Currency in The World

आधुनिकता और टेक्नोलॉजी से सराबोर इस एशियाई मुल्क में भी भारतीय रुपया काफी अच्छी स्थिति में है । यहां की करेंसी का नाम वान है और एक भारतीय रुपया करीब 16 वान के बराबर है । ऐसे में आपके पास मौजूद 100 रुपयों की कीमत यहां लगभग 1600 वान के बराबर होगी । फैशन, टेक्नोलॉजी और लक्जरी चीजों को देखना चाहते हैं तो साउथ कोरिया एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।

रात 12 बजे विकलांग महिला को व्हीलचर पर पुलिस वाला, 3 किलोमीटर धक्का देकर घर पहुंचता है

मालिक से अंतिम विदाई के वक्त गले मिल कर रोया बेजुबान, वीडियो देख आपका भी कांप उठेगा कलेजा

कम्बोडिया

Cheapest Currency in The World

इस एशियाई देश मे आज भी काफी ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं । भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग यहां की ऐतिहासिक धरोहरों को देखने आते हैं । ऐसे में यदि आप भी प्लान कर रहे हों तो बिना पैसों की टेंशन लिए घूम आइये । यहां भी भारतीय रुपया काफी मजबूत स्थिति में है । यहां 1 रुपये की कीमत 51 कम्बोडियाई मुद्रा रीएल के बराबर है । ऐसे में 100 रुपये यहां करीब 5100 रीएल के बराबर होंगे ।

पराग्वे

Cheapest Currency in The World

इस दक्षिण अमेरिकी देश मे भी तमाम टूरिस्ट स्पॉट हैं और मजे की बात ये है कि यहां भारतीय करेंसी भी काफी मजबूत है । यहां की करेंसी का नाम गुआरानी है । बता दें कि 1 भारतीय रुपये के बराबर इस देश की करेंसी गुआरानी लगभग 86.08 रुपये के बराबर है । ऐसे में यहां 100 रुपये की कीमत 8607 गुआरानी के बराबर होंगे । आप इस देश मे घूमने का प्लान कर रहे हों तो आपके लिए काफी सस्ते में यहां घूमना हो सकता है ।

Recent Posts