Funny Answer Sheets: भारत में पढ़ाई और पढ़ने वालों का हमेशा से ही एक खास रिश्ता रहा है । जहां कुछ छात्रों का पढ़ाई में खूब मन लगता है तो वहीं कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिनको पढ़ने के अलावा बाकी सब कुछ अच्छा लगता है । यही वजह है कि जहां एग्जाम में पढ़ाई करने वाले लड़के अच्छे मार्क्स लाकर माता पिता का नाम रोशन करते हैं तो वहीं न पढ़ने वाले छात्र न सिर्फ फेल हो जाते हैं बल्कि उनकी करतूतें भी खूब वायरल हो जाती हैं । ऐसे ही एक छात्र की आंशर शीट वायरल हो रही है जिसको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे ।
इस पोस्ट में
इस वायरल आंशर शीट को देखते ही आपकी हंसी छूट जाएगी । दरअसल इस आंशर शीट में छात्र ने किसी प्रश्न का उत्तर नहीं लिखा है बल्कि जो उसके मन मे चल रहा था वही इसमें लिख दिया है । छात्र इंटरमीडिएट का बताया जा रहा है । अगर आप इस छात्र की आंशर शीट देखेंगे तो आप पाएंगे कि इसमें उसने कोई सवाल हल नहीं किया है बल्कि उसकी जगह पर अपनी प्रेम कहानी लिख दी है ।
बारहवीं के छात्र की आंशर शीट वायरल हो रही है जो कि उत्तरपत्रिका कम जबकि लव लेटर ज्यादा लग रहा है । छात्र ने इस आंशर शीट के एक पन्ने की शुरुआत हिमेश रेशमिया के फेमस डायलॉग से की है । फ़िल्म कर्ज में नजर आए जाने माने सिंगर और संगीतकार हिमेश रेशमिया का इसी फिल्म में एक डायलॉग है जो फ़िल्म की रिलीज के समय काफी फेमस हुआ था । इसी डायलॉग को मन मे बसाते हुए छात्र ने आंशर शीट पर कुछ इस तरह लिखा है ।
कभी साइकिल से टिफिन पहुंचते थे Science and fun वाले ashu sir, जानिए क्यों बेचना पड़ा था अपना मकान
बाबा वेंगा की इन भविष्यवाणियों से डरी हुई है दुनिया, वर्ष 2023 में ऐसा क्या होगा?
छात्र ने ऊपर हेडिंग के रूप में शायरी लिखी और नीचे लिखा है- “ये मोहब्बत भी क्या चीज है, न जीने देती है न मरने देती है । मेरे यारों रब से दुआ करना अगर वो न मिली तो मर ही जाऊंगा मैं ।” छात्र ने शायरी में अपनी फीलिंग्स तो जाहिर करी हीं साथ मे उसके नीचे और लगभग आंशर शीट पेज के 80% हिस्से में बड़े बड़े अक्षरों में I LOVE MY POOJA लिखा है ।
इतना ही नहीं जब छात्र का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने एक जगह पर दिल के आकार का चिन्ह भी डिजाइन किया है और साथ ही उसमें तीर भी क्रॉस कर दिया है । इसके अलावा छात्र ने दिल के भीतर भी I LOVE MY POOJA लिखा है ।
इंटरमीडिएट के इस छात्र ने आंशर शीट पर प्रेम का इजहार करने के बाद नीचे फुटनोट में कॉपी जांचने वाले एक्जामिनर के लिए भी कुछ लिखा है । छात्र ने कॉपी जांचने वाले एक्जामिनर को सम्बोधित करते हुए लिखा है- सर इस लव स्टोरी ने मुझे मेरी पढ़ाई से दूर कर दिया नहीं तो मैने हाई स्कूल तक खूब पढ़ाई की है । अंत मे छात्र ने फीलिंग्स उतारने के बाद सर से माफी भी मांगी है । उसने अंत मे लिखा है- सर इसे लिखने के लिए very very sorry।
Funny Answer Sheets, कॉपी जांचने वाले एक्जामिनर को यह फनी आंशर शीट मिली जिसके बाद यह वायरल हो गयी । बताया जा रहा है कि कॉपी यूपी बोर्ड की बारहवीं परीक्षा की है । यही नहीं ये जानकारी सामने आ रही है कि कॉपी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के किसी छात्र की है । हालांकि एक्जामिनर ने जानकारी दी है कि वह इस तरह की आंशर शीट्स पर 0 देते हैं और कोई रहम नहीं करते ।