Categories: News

Lucknow: व्हाट्सएप स्टेटस पर भतीजे संघ पत्नी की फोटो देख पति बौखलाया

Published by

एंड्राइड फोन तथा इंटरनेट मीडिया की वजह से परिवार में क्लेश बढ़ गया है और तो और रिश्तो में दरार भी आ रही है। इसका एक ताजा मामला निराला नगर की कॉलोनी का है। जहां पर सरकारी अधिकारी की पत्नी ने अपने भतीजे के साथ फोटो फेसबुक स्टेटस पर लगा दी। इसकी वजह से नाराज अधिकारी पति ने उसकी पिटाई कर दी। जिसकी वजह से पत्नी ने हसनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़िता के यह आरोप है कि पति सोमवार की रात करीब 9 बजे घर पहुंचा तथा फेसबुक स्टेटस को लेकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर पति ने बाल पकड़कर लात-घुसो से पीटा। शोर को सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़ कर आए तो पति कहीं चला गया। पुलिस ने अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया तथा इसके बाद से मंगलवार को पीड़िता ने थाने पर पति के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सोनकर ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मारपीट तथा धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता के भाई डिप्टी कमिश्नर है

पीड़िता के भाई एक विभाग में ही डिप्टी कमिश्नर है, तथा परिवार में कई अधिकारी हैं। पीड़िता के एक बेटा व एक बेटी है। दोनों ही बाहर पढ़ते हैं। पीड़िता जिस भतीजे के साथ फोटो स्टेटस लगाई थी, वो बहुत ही छोटा है। पीड़िता के ससुर की तबीयत ज्यादे समय से खराब है। इसलिए वह उनकी सेवा की वजह से घर पर ही रहती हैं।

Share
Published by

Recent Posts