Categories: Newsन्यूज़

दिल्ली एयरपोर्ट के कर्मचारियों की तलाशी अब ATS ही कर रही है

Published by

यूपी के रास्ते से हो रही रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी नागरिकों की मानव तस्करी में शामिल दिल्ली एयरपोर्ट के कर्मचारी की तलाश में ATS ( Anti-terrorism Squad) जुट गई है। मंगलवार को सीआईएसएफ की मदद से UP-ATS की टीम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घंटे छानबीन की। यह टीम रिमांड पर चल रहे एयरपोर्ट के कर्मचारी अजय घिल्डियाला को अपने साथ लेकर गई थी।

ATS ने तो 17 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम सर्विस के कर्मचारी अजय घिल्डियाल को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। उसे रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ से यह पता चला है कि एयरपोर्ट पर ऐसे कई सारे कर्मचारी उनके गिरोह में शामिल है। वो मानव तस्करों से रकम लेकर रोहिंग्या तथा बांग्लादेशियों का फर्जी दस्तावेज पर बनाए गए पासपोर्ट पर बोर्डिंग भी करवाते हैं।

मंगलवार को ATS उनके बाकी साथियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पहुंची थी। ATS को एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों के गिरोह में शामिल होने का पूरा अंदेशा है। शक के दायरे में आए कुछ कर्मचारियों के बैंक खाता डिटेल्स तथा उनकी कॉल डिटेल भी निकाली गई है। टीम कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही हैं।

बोर्डिंग कराने का ठेका 15 हजार रुपए में होता है

सन् 2016 से अजय, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली एयर इंडिया के कस्टमर सर्विस का काम करता था। वो एयरपोर्ट पर गलत तरीके से विदेश भेजे जाने वाले व्यक्तियों के उनके एजेंटों के माध्यम से ही पैसे लेकर उनकी बोर्डिंग में कोई रुकावट न आए इसके लिए मदद करता था। इसके लिए वह प्रत्येक व्यक्ति से 15000 रुपए लेता था।

इन सारे पैसों को संबंधित एयरलाइंस के मौजूदा ड्यूटी कर्मचारियों मे बटवारा कर दिया जाता था। अजय की 2020 में मुलाकात लंदन में गुरप्रीत से हुई थी। अजय के संपर्क में गुरप्रीत लगातार फोन के माध्यम से था। ब्रिटेन, स्पेन तथा अन्य यूरोपीय देशों में इसी तरह कमीशन लेकर भिजवाने में मदद कर चुका है।

Share
Published by

Recent Posts