Grammarly Founders : हमारे आसपास या फिर हमारे खुद के बच्चों को भी पढ़ाई लिखाई बहुत ही मुश्किल काम लगती है। बचपन और लड़कपन के दिन तो वे अपने टीचर्स और माता-पिता के डर से पढ़ाई कर भी लेते हैं लेकिन फिर एक उम्र बीत जाने के बाद तो उनकी पढ़ाई से कोई जान-पहचान ही नहीं रहती हैं। वैसे तो गौरतलब बात तो यह हैं कि पढ़ने और सीखने की कोई उम्र तय नहीं होती है। ऐसे में क्या ऐसा मुमकिन है कि जो काम पढ़ाई-लिखाई से किनारा करने वाले लोगों को एवरेस्ट सर करने जैसा लगता है उसी को आधार बना कर क्या वो अरबपति बन सकता है? अगर आपको यह नामुमकिन लगता है तो यह सोच सरासर ग़लत है और इसका जिवंत उदाहरण है स्टार्टअप कंपनी Grammarly,
इस पोस्ट में
Grammarly Founders स्टार्टअप कंपनी ग्रामरली(Grammarly) अंग्रेजी ग्रामर से जुड़ी गलतियो को सुधार कर सही अंग्रेजी लिखने में मदद करने के लिए हर एक युजर्स द्वारा इस्तेमाल की जाती है। इस स्टार्टअप के दो को-फाउंडर लोगों की ग्रामर की गलतियां सुधारकर अरबपति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की नई सूची के अनुसार ग्रामरली(Grammarly) के 2 को-फाउंडर मैक्स लिटविन और एलेक्स शेवचेन्को अब अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं। इनकी कुल संपत्ति 2-2 बिलियन डॉलर से भी अधिक बताई गई है।
Grammarly Founders 2009 में सिर्फ 3 लोगों द्वारा शुरू किया गया ये स्टार्टअप आज 600 से भी ज्यादा कर्मचारीयों वाली कंपनी बन चुका है। अब इस कंपनी के 3 करोड़ से भी अधिक डेली एक्टिव यूजर्स हैं। ये कंपनी सालाना 5 लाख एप्लिकेशन्स की मदद से 14 ट्रिलियन शब्दों को एनालाइज करती है।
Grammarly Founders अमेरिका के 10 सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप कंपनियों में शामिल ग्रामरली(Grammarly) के बारे में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में घोषित किया गया कि नवंबर में इस कंपनी 200 मिलियन डॉलर से भी अधिक फंड जुटा लिया था। इसके अलावा कंपनी को Baillie Gifford & Co जैसे इन्वेस्टर से भी फंड मिला था। इस कंपनी की लगातार बढ़ती पाॅप्युलारिटी और सफलता का अंदाजा इसी बात से ही हो जाता है कि 2019 के एक फंडिंग राउंड में इस कंपनी की वैल्यू 1 बिलियन डॉलर से भी अधिक आंकी गई थी। वहीं पिछले साल ही नवंबर में इसकी वैल्यू 13 बिलियन डॉलर क्रोस कर चुकी थी।
जब जंगल में रिपोर्टिंग करते हुवे सामना हुवा बाघ से
पत्नी से मजाक करना पति को पड़ गया भारी, पति का हुआ बुरा हाल
अंग्रेजी को सही लिखने के साथ-साथ ही स्पेलिंग चेक करने, ग्रामर की गलतियां सही करने और सही लैंग्वेज का इस्तेमाल करने में उपयोगी ग्रामरली मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करती है। ये कंपनी कॉपी-पेस्ट डिटेक्ट करने की सर्विस भी मुहैया करती है। साथ ही स्मार्टफोन के अलावा डेस्कटॉप यूजर्स भी ग्रामरली को इस्तेमाल कर कंपनी की सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं।