Funny Answer Sheets: परीक्षा में कठिन सवाल आने पर एक छात्रा ने लिख दिया कि अगर मैं फेल हुई तो मर जाऊंगी

Published by
Funny Answer Sheets

कुछ ऐसे लोग भी हैं जो परीक्षा में इस तरीके से लिखते हैं सवाल का जवाब

Funny Answer Sheets: परीक्षा में जब कठिन सवाल आ जाते हैं तो हर कोई यही सोचने लगता है कि इसका जवाब कैसे दिया जाए कुछ लोग सोच समझ कर के जवाब देते हैं कुछ लोग छोड़ देते हैं उस सवाल को जिसका जवाब उनके पास नहीं होता है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं कि ऐसा ऐसा लिख देते हैं कि काफी जांच करने वाला भी हो जाता है परेशान ऐसी लड़की के बारे में आपको मैं बताती हूं जिसने लिख दिया कि मैं अगर पास नहीं हुई तो मैं मर जाऊंगी

Funny Answer Sheets

क्यों लोग बोर्ड के परीक्षा में इस तरीके से लिखते हैं मर जाने की धमकी देते हैं

जब भी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होती हैं तो छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई शुरू करने लगते हैं हालांकि, कुछ कमजोर स्टूडेंट्स परीक्षा वाले दिन तक अच्छे से नहीं कर पाते हैं तैयारी और फिर पास होने के लिए आंसर सीट पर कॉपी चेक करने वाले से रिक्वेस्ट भी करते हैं परीक्षा में कठिन सवालों को देखकर जवाब देने के बजाए तरह-तरह की बातें भी लिख देते हैं सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो गई की जिसमें एक छात्रा ने कॉपी चेक करने वाली मैम को लिख दिया कि अगर मैं पास नहीं हुई तो मर जाऊंगी लोग परीक्षा के सवालों का जवाब देने के बजाय ऐसे ऐसे परीक्षा में आंसर लिखते हैं

Funny Answer Sheets

परीक्षा में ऐसा क्या लिखा लड़की ने जो आज इतना वायरल हो रहा है

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस तस्वीर में देखा गया है कि यह मामला कानपुर के जाजमऊ स्थित किसी बालिका इंटर कॉलेज से है छात्रा ने अपने कॉपी के आखिरी पन्ने पर लिखा, ‘दुनिया की सारी खुशी आपको मिले प्लीज हेल्प मी. गॉड आपको और ऊंची पोस्ट पर रखें ये मेरी दिल से दुआ यही है आपके लिए प्लीज मुझे पास कर दिजिए अगर मैं फेल हो गई तो मैं मर भी जाऊंगी मुझे ताने से अच्छा मौत पसंद है प्लीज हेल्प मी. मैम मुझे पास कर दो मेरी मां के लिए, क्योंकि मेरी मां को सदमा भी लग जाएगा प्लीज मुझे पास कर दीजिए इस तरीके का आंसर लिखा इस लड़की ने

Funny Answer Sheets

बहन के लिए PAD लेने भाई जाता है, Periods पर बाप बेटी बात करते हैं, मिलिए ऐसे परिवार से

फ़िल्म Kaali के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया, मचा बवाल, यूपी और दिल्ली में केस दर्ज

क्या लिखा उस लड़की ने परीक्षा में आइए जानते हैं

छात्रा ने आगे यह लिखा कि’उनको थायरॉयड है, सुगर है. मैम आपकी भी मम्मी होंगी ही आपके भाई होंगे लेकिन आप मेरे घर आकर देख सकते हैं. मेरा कोई भाई नहीं जो मेरी मां-बाप की हेल्प कर अगर मेरे अच्छे मार्क्स देंगे तो हर सब्जेक्ट मैं पास हो जाऊंगी और मुझे अच्छी जगह पर नौकरी मिल पाएगी जिससे मैं अपनी मां-बाप को संभाल पाऊंगी और मेरी मां को थायरॉयड है, सुगर जैसी बीमारी प्लीज मैम आप इसको पढ़ने के बाद जो फैसला करेंगे वो मंजूर है सारा काम अब आपके जिम्मे में है. मुझे बहुत टेंशन हो रही है मैम. बचा लीजिएगा प्लीज. गॉड आपको हमेशा अच्छा रखे.’ इस तरह का आंसर लिखा इस लड़की ने

Funny Answer Sheets, दरअसल छात्रा यह कहना चाह रही है कि उसने पढ़ाई नहीं की है फिर भी उसको पास कर दिया जाए क्योंकि उसके घर में कोई ऐसा नहीं है जो कमा सके और उसकी मां भी बीमार है वह अपनी मां बाप को संभालने के लिए पास होने का भार लगा रही है ताकि वह पास हो सके और उसे अच्छी नौकरी मिल सके लेकिन ऐसा करने के लिए पहले तो पढ़ाई करनी होगी तो ही तो कोई पास करेगा इस तरीके से लिखना क्या सही है इस तरीके से लिखने के बजाय अगर पढ़ाई किया जाए तो ज्यादा ही सही होगा

Recent Posts