Flirting with Police
ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिसमेें देश में कहीं ना कहीं , किसी भी राज्य से, किसी भी जगह से किसी महिला से छेड़खानी की खबर ना आती हो।
इस पोस्ट में
Flirting with Police: खबर उत्तर प्रदेश से हैं जहां महिला कॉन्स्टेबल पीलीभीत से नवाबगंज रोडवेज बस से जा रही थी। उसी बस में महिला कॉन्स्टेबल से दो लोगों ने छेड़खानी की। महिला कॉन्स्टेबल ने नवाबगंज थाने में दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। महिला कॉन्स्टेबल थी इसलिए स्टाफ की वजह से महिला कॉन्स्टेबल की बात को तवज्जो मिल गई अगर कोई साधारण लड़की होती तो 10 चक्कर उसे केवल एफ आई आर कराने में लग जाते । पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है।
गज़ब धोया है इन्होने सबको, ऐसा घड़ी सर्फ़ से क्या धुलाई होगी, Chunavi Chakka
ख्वाबों-से भी सुन्दर है ये शहर
महिला कॉन्स्टेबल ने नवाबगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई तो नवाबगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। महिला कॉन्स्टेबल की किस्मत अच्छी थी कि वह सही सलामत है और दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा के नेता तो यहां तक कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं रात में 12:00 बजे गहनों से लदी हुई बाहर जा सकती हैं, लेकिन यहां तो महिला कॉन्स्टेबल सुरक्षित नहीं है तो साधारण लड़की की तो बात ही अलग है। एक भी दिन ऐसा नहीं जाता होगा, जिस दिन किसी महिला का उत्पीड़न, रेप, छेड़छाड़ ना होती होगी।