Categories: News

Tomato Price: भारी बारिश के बीच पुणे का किसान बना करोड़पति, बेचे 2.8 करोड़ रुपये के टमाटर

Published by

Tomato Price Hike: देश भर में टमाटर के बढ़ते दामों के बीच महाराष्ट्र के पुणे का किसान ईश्वर गायकर (Farmer Ishwar Gaikar) करोड़पति बन चुका है। दरअसल, महज़ एक महीने में ईश्वर गायकर (Ishwar Gaikar) ने टमाटर बेचकर करीब 2.8 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और आगे भी ये आंकड़ा भी पार होने कि दावा ईश्वर ने किया है।

2.8 करोड़ रुपये का मुनाफा

अक्सर कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी किसान अपनी फसल और मेहनत का दाम नहीं निकाल पाते हैं, वही एक ऐसा किसान भी है जिसने टमाटर बेचकर करोड़ों रुपए मुनाफा कमाया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मुनाफा 2.8 करोड़ रुपये है। इतना मुनाफा तो लोग सोना – चांदी,जमीन या बड़े बड़े बिजनेस में भी नहीं कमा सकते हैं। चलिए आगे हम आपको बताते हैं कि इस किसान ने इतनी कमाई कैसे कर ली।

किसान कारोबारी का दावा

पिछले कुछ समय से देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ जगह पर 300 रुपए किलो के दामों तक टमाटर बिके हैं। कई सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने टमाटर बेचकर काफी मुनाफा कमा लिया है। हालांकि पुणे (Pune) के एक किसान ने जितनी कमाई की है, इतनी कमाई अब तक किसी ने नहीं की है। सबसे बड़ी बात यह है कि इतने टमाटर (Tomato Price Hike) बेचने के बावजूद भी अब तक इस किसान के पास 4 हजार कैरेट टमाटर स्टॉक में मौजूद है, जो उसकी कमाई को तीन करोड़ के भी पार ले जा सकते हैं।

हम सीमा हैदर के पीछे पड़े रहे और भारत की अंजू 2 बच्चे और पति को छोड़ पाकिस्तान भाग गई

शुरू हो गया सहारा रिफंड पोर्टल, डिपॉजिटर्स ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

जानें कौन हैं ये किसान

Tomato Price

पुणे के रहने वाले इस किसान का नाम ईश्वर गायकर (Farmer Ishwar Gaikar) है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 12 एकड़ जमीन पर पिछले साल की टमाटर की खेती की थी। इस बार जब टमाटर के दामों ने आसमान छू लिया तो उन्होंने अपने टमाटर को बेचना शुरू किया। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि साल 2021 में इन्हीं टमाटर के कारण है 18 से 20 लाख का नुकसान भी हुआ था।

Tomato Price ने बताया कमाएंगे और भी मुनाफा

Tomato Price, किसान ईश्वर गायकर करते हैं कि वह और भी मुनाफा कमाएंगे। उनके पास अभी भी 4000 कैरेट टमाटर का स्टॉक मौजूद है। हालांकि अब टमाटर की उन्हें इतनी कीमत नहीं मिलेगी जितनी वह कमा चुके हैं। लेकिन यह बात जरूर है कि इन्हें बेचने पर उन्हें मुनाफा जरूर होगा। वे कहते हैं कि उनका यह अनुमान था कि उनके टमाटर ₹30 प्रति किलो के हिसाब से बिकेंगे। हालांकि इस साल कीमत इतनी बढ़ गई कि ईश्वर गायकर की चांदी ही हो गई।

Recent Posts