Categories: News

Chetan Kumar RPF Video: कौन है चार लोगों का हत्यारा कॉन्स्टेबल Chetan Kumar, वायरल वीडियो में यात्रियों को धमका रहा आरोपी

Published by

Chetan Kumar RPF Video: Jaipur-Mumbai Train Shooting: आरोपी आरपीएफ का कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी युपी के हाथरस का रहने वाला है।

महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Jaipur Mumbai Train Shootout) के अंदर आरपीएफ कांस्टेबल Chetan Kumar ने अपने ऑटोमैटिक ब्लेंक रेंज पोइंट इन से दनादन गोलियां चलाकर चार मासूम लोगों की लाशें बिछा दी थी। इन चारों निर्दोष मृतकों में एक आरपीएफ का सहायक उप निरीक्षक टीका राम मीणा शामिल है। देशभर में खलबली मचाने वाली यह खौफनाक वारदात सोमवार सुबह पांच बजे हुई थी।

इसी घटना के बाद लोगों के मन में सवाल हो रहा है कि आखिर कौन है 4 मासूमों का हत्यारा चेतन चौधरी और कहां का रहने वाला है (Who is the killer constable Chetan Kumar) उसने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई और अन्य बेकसूर यात्रियों की हत्या क्यों की थी? तो पढ़िए इस पूरी खबर को…

हाथरस का रहने वाला है हत्यारा Chetan Kumar RPF Video

Chetan Kumar RPF Video

आरोपी कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी (Jaipur Mumbai Train Firing) उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाल ही में चेतन का ट्रांसफर गुजरात से मुंबई हुआ था। सूत्रों के अनुसार एक दिन चौधरी समेत चार सदस्यीय आरपीएफ टीम ने दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को गुजरात केक्ष सूरत स्टेशन तक एस्कॉर्ट किया था। उसके बाद टीम वापसी यात्रा में एस्कॉर्टिंग पार्टी जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस की सुरक्षा के लिए तैनात की गई थी।

दो बोगियों में मचा दिया तांडव, सिर पर सवार थी नफरत

Chetan Kumar RPF Video

आर्मी के जवान ने शादी का झांसा दे कर बनाया संबंध और फिर हुआ फरार

शुरू हो गया सहारा रिफंड पोर्टल, डिपॉजिटर्स ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

पालघर रेलवे स्टेशन के पास चेतन चौधरी का राजस्थान के सवाई माधोपुर श्यामपुरा के रहने वाले अपने सीनियर टीकाराम से कुछ बात को झगड़ा हुआ था। तभी चेतन ने उन पर फायरिंग कर दी थी। अपने सीनियर की हत्या करने के बाद हत्यारे कॉन्स्टेबल ने शुरू में यात्रियों को बंदूक की नोक पर रखा। उस बाद उसने तीन अन्य यात्रियों को भी गोली मार दी थी।

Chetan Kumar RPF Video

उस बाद दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन में अलार्म चेन पुलिंग हुई, जहां से आरोपी कांस्टेबल कूदकर भाग गया। लेकिन जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी मीरा रोड रेलवे पुलिस की हिरासत में है।

कौन थे अन्य निर्दोष मृतक

Chetan Kumar RPF Video

इस दिल दहलाने वाली उक्त घटना में मृत व्यक्तियों में से 3 मृतक व्यक्तियों की पहचान हो गई थी। इस हादसे में मृतकों की पहचान एएसआई टीकाराम मीना (उम्र 58 वर्ष), कादरभाई मोहम्मद हुसैन मानपुरवाला ( उम्र 62 वर्ष, निवासी नालासोपारा, पालघर), अजगर अब्बास शेख (उम्र 48 वर्ष, निवासी – मधुबनी बिहार), अब्दुल के रूप में हुई है।

वहीं चौथे व्यक्ति की शिनाख्त जारी है। इस मृतक की उम्र 35 से 40 साल है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदारों को सौंपा गया है। आरोपी को अदालत के सामने पेश किया गया और मामले की जांच जारी है. 

Recent Posts