Categories: Inspire News

फेमस Youtuber का कैंसर से निधन, मरने के बाद पिता ने पढ़ा उसका आखिरी खत, देखें वीडियो

Published by
Youtuber

Youtuber: अमेरिका के फेमस यूट्यूबर टेक्नोब्लेड का कैंसर जैसी दुर्लभ बीमारी से निधन हो गया है । गेमिंग की दुनिया से यू ट्यूब में अपनी पहचान बनाने वाले टेक्नोब्लेड यू ट्यूब की दुनिया मे एक जाना पहचाना नाम है। मात्र 23 वर्ष की उम्र में टेक्नोब्लेड ने यू ट्यूब के माध्यम से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी । बता दें कि टेक्नोब्लेड ने मरने से पहले अपने फैंस के नाम एक इमोशनल खत भी लिखा था ।

इस खत में टेक्नोब्लेड ने लिखा था कि जब आप इसे देख रहे होंगे तब मैं मर चुका होऊंगा । टेक्नोब्लेड के इस अंतिम खत को उनके पिता ने एक वीडियो सन्देश के माध्यम से उनके 10 मिलियन सब्सक्राइबर वाले यू ट्यूब चैनल में पढ़ा । अब टेक्नोब्लेड का यह खत वायरल हो रहा है।

पिता ने पढ़ा उनका अंतिम खत

Youtuber

यू ट्यूब की दुनिया मे टेक्नोब्लेड के नाम से मशहूर जिस लड़के की 23 की उम्र में मृत्यु हुई वह उसका असली नाम नहीं है । टेक्नोब्लेड नाम के यू ट्यूब चैनल चलाने वाले व्यक्ति का असली नाम बहुत कम ही लोग जानते थे यहां तक कि उसके फैंस को भी उसका असली नाम नहीं पता था बस लोग उसे टेक्नोब्लेड के नाम से जानते थे । अब उसके पिता ने उसका असली नाम बताया है जो कि एलेक्स है । बता दें टेक्नोब्लेड के यू ट्यूब चैनल पर एलेक्स का आखिरी खत उसके पिता ने पढ़ा और वीडियो फैंस के लिए अपलोड किया ।

इसी वीडियो के माध्यम से दुनियाभर में फैले एलेक्स के करोड़ों फैंस को उसकी मृत्यु की जानकारी हुई । एलेक्स के पिता ने खत पढ़ते हुए कहा कि – जब आप यह खत देख रहे हैं तब मैं मर चुका होऊंगा । इतने सालों से आप सबने मेरे वीडियो देखे , उन्हें पसन्द किया उसके लिए दिल से शुक्रिया । अगर मेरे पास हजार जिंदगियां होंगी तो भी उनमें मैं सिर्फ टेक्नोब्लेड ही बनकर जीना चाहूंगा । टेक्नोब्लेड के साथ बिताए गए हर पल मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन पल हैं । बता दें कि यू ट्यूब पर एलेक्स के पिता ने बेटे के टेक्नोब्लेड चैनल पर इस खत को पढ़ते हुए वीडियो शेयर किया है ।

4 दिन पहले अपलोड किए गए So long nerds के नाम से इस वीडियो को अब तक 5 करोड़ 80 लाख लोग देख चुके हैं । बता दें की टेक्नोब्लेड का यह अंतिम वीडियो है । इस वीडियो को दुनियाभर के लोग देख रहे हैं ।

Youtuber

एलेक्स के पिता ने इसी वीडियो में बताया कि उनका बेटा एक अमेज़िंग लड़का था । उन्होंने कहा कि टेक्नोब्लेड चाहता था कि लोग यह बात जानें कि वह अपने फैन्स से कितना प्यार करता था। वह टेक्नोब्लेड के तौर पर वीडियो को ज्यादा मर्चेंडाइज में बेचने के लिए फैंस से माफी भी मांगना चाहता था । दरअसल वह अपने भाई बहनों की स्कूल की फीस भरने के लिए कुछ पैसे इकट्ठे करना चाहता था। बता दें कि इस खत को टेक्नोब्लेड ने अपने मरने से कुछ देर पहले लिखा था।

माइनक्राफ्ट गेम खेलते हुए कमेंट्री कर मशहूर हुए टेक्नोब्लेड

Youtuber

23 साल के Youtuber टेक्नोब्लेड यू ट्यूब पर अपने चैनल में माइन क्राफ्ट नाम के गेम को खेलते हुए वीडियो अपलोड किया करते थे । इतना ही नहीं वह गेम खेलते हुए कमेंट्री भी किया करते थे जो कि उसके फैंस को खूब पसंद आती थी । टेक्नोब्लेड ने बहुत ही कम समय मे लोकप्रियता हासिल की थी । इस वक्त उसके यू ट्यूब चैनल में करीब 1 करोड़ 35 लाख सब्सक्राइबर जुड़े हुए हैं । बता दें कि टेक्नोब्लेड ने माइन क्राफ्ट के कई टूर्नामेंट जीते हैं ।

अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है

Kangana Ranaut की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट में हुई पेश जावेद अख्तर ने दर्ज कराया था मानहानि का केस..

Youtuber को पिछले वर्ष हुआ था कैंसर

Youtuber

टेक्नोब्लेड के नाम से मशहूर एलेक्स को पिछले वर्ष अगस्त में पता चला था कि उन्हें कैंसर है । यही नहीं उन्होंने फरवरी में एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमे उन्होंने कैंसर होने के बाद के जीवन के विषय मे फैंस से काफी चीजें शेयर की थीं । उन्होंने उस वीडियो में बताया था कि उनके सीधे हाथ मे ट्यूमर होने का उन्हें पता चला था जिसके बाद उन्होंने कीमोथेरेपी , रेडिएशन और लिंब साल्वेजिंग ऑपरेशन भी करवाया था । बता दें कि टेक्नोब्लेड को सार्कोमा नामक कैंसर था ।

Recent Posts